धर्मांतरण का एक और खेल बेनकाब, 5 साल से ‘प्रार्थना सभा’ के जरिए ब्रेनवॉश करता था लालजी
यूपी के बरेली से एक और धर्मांतरण का मामला सामने आया है. आरोपी लालजी ये पूरा खेल प्रार्थना सभा के बहाने करता था. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

बरेली के फरीदपुर इलाके में पुलिस ने एक शख्स को धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी लालजी पिछले करीब 5 सालों से फरीदपुर में किराए पर रहता था. वो वहां गरीब हिंदू परिवारों का धर्मपरिवर्तन कराता था. वो इस काम को अंजाम देने के लिए लालच का सहारा लेता था. पुलिस ने उसके पास से कई ईसाई धार्मिक ग्रंथ, प्रार्थना की डायरी, संदेश फाइलें और कैलेंडर जब्त किए हैं.
बीमारी के बाद ईसाई बना लालजी
पूछताछ के दौरान पता चला कि लालजी को करीब 15 साल पहले ब्रेन ट्यूमर हुआ था. इसके इलाज के लिए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां कथित तौर पर ईसाई डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. इलाज के बाद वो पूरी तरीके से ठीक हो गया, लेकिन उसने इसे ईसा मसीह का चमत्कार मान लिया और फिर ईसाई बन गया. तभी से वो दूसरों को भी धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का काम कर रहा है.
किराए के मकान में चलता था ‘प्रार्थना केंद्र’
आरोपी लालजी हर रविवार गरीब परिवारों को बुलाकर प्रार्थना सभा करता था. इसमें वह ईसाई धर्म के चमत्कारों की कहानियां सुनाता था. इसके अलावा धर्मांतरण के बदले वो नौकरी और पैसे का भी लालच देता. वो लोगों के बीच इस बात का प्रचार करता ता कि उनके धर्म बदलने से सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी. जानकारी के मुताबिक उसकी बातों में आके अब तक कई लोग कथित रूप से धर्म- परिवर्तन कर चुके हैं.
नेटवर्क की तलाश
पुलिस अब उन परिवारों की तलाश कर रही है, जो आरोपी की बातों में आके अपना धर्म बदल चुके हैं. तो वहीं आरोपी के कमरे को सील कर दिया गया है और जानकारी जुटाई जा रही है. इंस्पेक्टर राधेश्याम के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले ही केस दर्ज हो चुका था. अब उसके पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है.



