आधी रात में चलती ट्रेन से हुई नोटों की बारिश! बीनने के लिए टार्च लेकर ट्रैक पर दौड़े लोग; Video वायरल

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक चलती ट्रेन से नोटों के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी होने पर लोग हाथों में टॉर्च या मोबाइल की फ्लैस लाइट जलाकर रेलवे ट्रैक पर नोट बीनने पहुंच गए. हालांकि पुलिस ने अभी तक घटना की पुष्टि नहीं की है. स्थानीय लोगों का दावा है कि लखनऊ से बरेली जाने वाली ट्रेन से नोट गिराए गए थे.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बरेली में फरीदपुर एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग हाथों में टार्च या मोबाइल का फ्लैस जलाकर रेलवे ट्रैक पर दौड़ते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह पूरी अफरा तफरी चलती ट्रेन से बरसते 100, 200 और 500 रुपये के नोट बीनने के लिए मची थी. हालांकि जीआरपी और नागरिक पुलिस इस पूरी घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस का कहना है कि ऐसी सूचना आई तो है, लेकिन अभी तक साफ नहीं हो सका है कि ट्रेन से नोट गिराए गए हैं.

उधर, स्थानीय लोगों का दावा है कि मंगलवार की देर रात लखनऊ से बरेली जा रही ट्रेन से नोट गिराए गए हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि ट्रेन में बैठे किसी शख्स ने ये नोट खिड़की से हवा में उड़ाए हैं. वह आदमी एक बड़े थैले में नोट लेकर बैठा था और फरीदपुर के पास अचानक से हवा में उड़ाने लगा. जानकारी होते ही लोग मोबाइल की फ्लैस लाइट या टार्च लेकर ट्रैक पर दौड़ पड़े. दावा किया जा रहा है कि इनमें से कुछ लोगों को नोट मिले भी हैं. ऐसी स्थिति में पूरी रात ट्रैक पर लोगों की भीड़ जुटी रही. बल्कि सुबह भी बड़ी संख्या में लोग नोट ढूंढने के लिए ट्रैक पर पहुंचे थे.

आधिकरिक पुष्टि नहीं

फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम के मुताबिक उन्हें भी कई लोगों ने फोन कर इस घटना की जानकारी दी है. हालांकि अभी तक उन्हें कोई ऐसा नहीं मिला है, जिसने माना हो कि उसे नोट मिले हैं. उन्होंने कहा कि किस ट्रेन से इस तरह से नोट बाहर गिराए गए हैं, इसकी भी पुष्टि नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस इस मामले की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है. दूसरी ओर, इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को लेकर भी लोग सवाल पूछ रहे हैं.

पूरी रात चला अफवाहों का दौर

इस घटना को लेकर अफवाहों का दौर पूरी रात जारी रहा. इन अफवाहों के चलते बड़ी संख्या में लोग सुबह के समय भी ट्रैक पर घूमते नजर आए कि शायद उन्हें भी एकाध नोट कहीं बिखरे मिल जाएं. वहीं रात के समय तो बड़ी संख्या में लोगों को ट्रैक पर पांच किमी के दायरे में नोट तलाश करते देखा गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन लोगों की भी तलाश कराई जा रही है, जिन्हें नोट मिलने का दावा किया जा रहा है. इसी के साथ यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि जो नोट मिले थे, वो असली थे या नकली.