साइको पिता की कहानी, जो अपने तीन बच्चों को जिंदा दफनाने वाला था.. गड्ढा खोदा तभी…

बस्ती में एक बाप इतना बड़ा जल्लाद निकला कि अपने ही तीन बच्चों को जिंदा दफन करने जा रहा था. उसने बच्चों को दफनाने के लिए गड्ढे भी खोद लिए थे. लेकिन ऐन वक्त पर पहुंची पुलिस ने बच्चों की जान बचा ली और साइको पिता को अरेस्ट कर जेल भेज दिया.

अपने बच्चों को जिंदा दफन करने जा रहा था शख्स ( AI Image)

बस्ती से एक रूह कंपाने और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बाप अपने ही 3 मासूम बच्चों की कब्रगाह बनाने जा रहा था. लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस पहुंच गई है और बच्चों को जिंदा दफनाने की उसकी मंशा पर पानी फिर गया. फिलहाल, आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, बच्चों को रेस्क्यू कर उनकी मां को सौंप दिया गया है.

दरअसल, यहां का परसरामपुर थाना के नंदनगर गांव का रहने वाला मोहम्मद इरफान अपने तीन बच्चों को घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर जिंदा दफन करने जा रहा था. लेकिन इस बीच बच्चों रोने और चीखने की आवाजें आसपास के लोगों ने सुन लिया और पुलिस को सूचना दे दी. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर बच्चों को बचा लिया.

पत्नी और बच्चों की जानवरों की तरह करता था पिटाई

पड़ोसियों के मुताबिक इरफान का नेचर साइको का है. वह 24 घंटे भांग के नशे में धुत्त रहता है. झाड़ फूंक भी करता रहता है. अपने पत्नी और बच्चों को जानवरों की तरह पीटता रहाता है. हाल ही में पिटाई से तंग आकर पत्नी बेटी संग मायके चली गई थी. बाकी 3 बच्चों को पिता के पास छोड़ गई थी.

ठंडक में बच्चों को घर के बाहर सुलाता था जल्लाद पिता

यह साइको पिता इतना जल्लाद था कि सर्दी के मौसम में भी अपने तीनों बच्चों को बाहर ठंडक में सुलाता था. इसके अलावा आसपास के लोग जब बच्चों को ठंड से बचने के लिए कपड़े देते थे तो उसे जला देता था. लेकिन उसके जल्लादियत की हद तब हो गई जब वह अपने ही बच्चों को जिंदा दफन करने चल पड़ा. अगर पुलिस पहुंचने में थोड़ी भी देर करती तो बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती.

नजारा देख पुलिस हैरान रह गई

पुलिस जब शख्स के घर के अंदर घुसी तो हैरान रह गई. उधर पिता इरफान गड्ढे खोद रहा था, इधर बच्चे कमरे के एक कोने में दुबके हुए थे. पुलिस को देखते ही आरोपी फरार हो गया. लेकिन जल्द ही उसे अरेस्ट कर लिया गया. बच्चों ने पिता गड्ढे में उनको डाल रहा था.

पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले पर डिप्टी एसपी स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि परसरामपुर थाना के नंदनगर का रहने वाला इरफान अपने तीन बच्चों 11 वर्षीय माहीनूर, 9 वर्षीय अमीन और 6 वर्षीय महजबीन पर कई दिनों से जुल्म ढा रहा है. वह बच्चों के साथ कुछ बुरा कर सकता है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल एक्टिव हुई. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो एक कमरे में बड़ा सा गड्ढा खुदा हुआ था. पास में गड्ढा खोदने में इस्तेमाल फावड़ा भी मिला.