मिर्जापुर में बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक पार कर रहे 6 श्रद्धालुओं की कटकर मौत, कई घायल

मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रॉस करते वक्त ये 6 श्रद्धालु हावड़ा से कालका जा रही कालका मेल की चपेट में आ गए. दुर्घटना के बाद स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ और रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं.

मिर्जापुर में ट्रेन से कटकर 6 की मौत Image Credit:

मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया. कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे थे 6 श्रद्धालुओं की प्लेटफार्म क्रॉस करते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गई. इसके अलावा कई घायल बताए जा रहे हैं. सभी श्रद्धालु गोमो चोपन पैसेंजर से चुनार रेलवे स्टेशन पर उतरे थे और स्टेशन से बाहर जाने के लिए प्लेटफार्म क्रॉस कर रहे थे.

दुर्घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल

प्लेटफार्म क्रॉस करते वक्त ये 6 श्रद्धालु हावड़ा से कालका जा रही कालका मेल की चपेट में आ गए. ट्रेन दुर्घटना के बाद चुनार रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ और रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं. प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य जारी है.

हादसे में क्षत-विक्षत हो गया शव

बताया जा रहा है कि. हादसा इतना जबरदस्त था कि शव क्षत-विक्षत हो गया. मौके पर पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शवों को रेलवे ट्रैक से हटवाकर किसी तरह से शिनाख्त कराया. मौके पर रेलवे के अधिकारियों के साथ जिले के अधिकारी पहुंच कर रहात कार्य मे जुट गए हैं.

मृतकों की हो गई पहचान

मृतकों में सविता (28) पत्नी राजकुमार निवासी कमरिया थाना राजगढ़ मिर्जापुर, साधना (16) पुत्री विजय शंकर बिंद, शिव कुमारी (12) पुत्री विजय शंकर, अप्पू देवी (20) पुत्री श्याम प्रसाद, सुशीला देवी (60) पत्नी मोतीलाल निवासी महुआरी थाना पड़री, कलावती देवी (50) पत्नी जनार्दन यादव निवासी बसवा थाना कर्मा सोनभद्र के रहने वाले हैं.

फुटओवर ब्रिज का नहीं किया इस्तेमाल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी श्रद्धालु चोपन – प्रयागराज एक्सप्रेस से प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर उतर गए थे. कुछ यात्री प्लेटफॉर्म की गलत दिशा से उतर गए. इस दौरान स्टेशन से बाहर निकलने के लिए ट्रैक को पैदल पार करने लगे. जबकि स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज उपलब्ध था. इसके बावजूद उन लोगों ने इसका इस्तेमाल नहीं किया.