मुख्तार अंसारी से जब्त जमीन पर बने 72 फ्लैट्स, CM योगी ने लाभार्थियों को सौंपी चाबी
सरकार ने लखनऊ के पॉश पॉश डालीबाग इलाके में मुख़्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर 72 EWS का निर्माण कराया था. आज यानी 05 नवंबर को सीएम योगी की तरफ से इन फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंप दी गई हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यानी 05 नवंबर को मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 2,322 वर्ग मीटर जमीन पर बने 72 EWS फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी. इसके अलावा लाभार्थियों को उपहार भी दिए. परिवार का हाल चाल जाना और वहां मौजूद बच्चों को दुलार भी किया. यह कार्यक्रम डीजीपी आवास के सामने एकता वन में आयोजित किया गया था.
10 लाख रुपये है फ्लैट्स की कीमत
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लखनऊ के पॉश पॉश डालीबाग इलाके में मुख़्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर 72 EWS का निर्माण कराया है. फिर लॉटरी के आधार पर लाभार्थियों का चयन कर उन्हें ये फ्लैट्स 10 लाख की कीमत पर मुहैया कराया गया. बता दें इससे पहले पहले प्रयागराज में भी माफिया अतीक अंसारी के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर भी गरीबों फ्लैट्स दिए जा चुके हैं.
3 नवंबर तक हुआ रजिस्ट्रेशन
सरकार ने डालीबाग इलाके में बने इन फ्लैट्स की कीमत 10.70 लाख रुपये रखी थी. इसको लेकर 4 अक्तूबर से 3 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन लाइन ओपन किया गया था. इन फ्लैट्स के लिए तकरीबन 8000 लोगों ने आवेदन किया था. फिर 4 नवंबर को लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया गया.
36.65 वर्ग मीटर है फ्लैट का क्षेत्रफल
एलडीए ने सभी फ्लैट्स का क्षेत्रफल 36.65 वर्ग मीटर रखा है. इन फ्लैट्स में बिजली की आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था और दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग जैसी फैसिलिटीज दी गई हैं. ये फ्लैट्स बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकंदरबाग और हजरतगंज से सिर्फ 5 से 10 मिनट की दूरी पर हैं. स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट या फिर शहर के किसी भी हिस्से में जाने के लिए यहां आवागमन के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है.
फ्लैट्स की चाबी पाने के बाद खुश लाभार्थी
सीएम योगी आदित्यनाथ से फ्लैट्स की चाबी पाने के बाद लाभार्थी बेहद खुश नजर आए. उनका कहना है कि ऐसा भी दिन आएगा उन्होंने सोचा नहीं था. योगी सरकार ने हम गरीबों को फ्लैट्स देकर खुद का आशियाना होने का सपना साकार किया. हमें इतनी अच्छी लोकेशन पर फ्लैट्स दिया. इसके लिए हम सीएम योगी को आभार प्रकट करते हैं.