UP लेखपाल भर्ती में घट गए सामान्य के 905 पद, SC-ST और OBC के बढ़े अवसर; आज से कर सकते हैं आवेदन
लेखपाल भर्ती में ओबीसी की सीटें कम होने के चलते सरकार को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. विपक्षी पार्टियां हमलावर हो रही थीं. ऐसे में आयोग ने नोटिफिकेशन वापस ले लिए. अब राजस्व विभाग की तरफ से लेखपाल के पदों में को लेकर संशोधन कर नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके मुताबिक एससी, एसटी और ओबीसी के पद बढ़ाए गए. वहीं, सामान्य वर्ग के कम कर दिए गए हैं.
आज यानी 29 दिसंबर से उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती के लिए 7994 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. लेकिन उससे पहले यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अन्य पिछड़ा आयोग की 717 सीटें बढ़ा दी हैं. अब लेखपाल भर्ती में ओबीसी के लिए 1441 से 2158 सीटें आरक्षित रहेंगी.
बता दें कि लेखपाल भर्ती में ओबीसी की सीटें कम होने के चलते सरकार को विरोध का सामना करना पड़ रहा था. विपक्षी पार्टियों को इसके जरिए योगी सरकार पर हमलावर होने का मौका मिल गया था. ओबीसी वर्ग ने आपत्ति जताई थी कि इस लेखपाल भर्ती में निकाली गई सीटों में नियमानुसार 27 फीसदी आरक्षण नहीं दिया गया है. वहीं, विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार को ओबीसी विरोधी कहकर घेरना शुरू कर दिया. ऐसे में मामला तूल पकड़ लिया. इसके बाद आयोग को नोटिफिकेशन वापस लेना पड़ा.
एससी, एसटी और ओबीसी के पद बढ़े, सामान्य के घटे
अब राजस्व विभाग की तरफ से लेखपाल के पदों में को लेकर संशोधन कर एससी, एसटी और ओबीसी के पद बढ़ाए गए. वहीं, सामान्य वर्ग के कम किए गए हैं. नए नोटिफिकेशन के सामान्य के 905 पद कम हुए हैं. इसके अलावा एससी के 253, एसटी के 10 और ओबीसी के 717 पद बढ़ाए गए हैं.
अब जनरल कैटेगरी के 3205, ओबीसी के 2158, अनुसूचित जाति के 1679, अनुसूचित जनजाति के 160 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 792 पदों पर भर्ती होगी. पहले जारी नोटिफिकेशन में सबसे अधिक पदों की संख्या जनरल कैटेगरी के लिए 4165 थी. वहीं ओबीसी के लिए 1441, एससी के लिए 1446, एसटी के लिए 150 और EWS के लिए 792 थी.
आवेदन करने के लिए PET 2025 स्कोर कार्ड अनिवार्य
फिलहाल, लेखपाल भर्ती के लिए आज यानी 29 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी, 2026 है. इस बार लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए वहीं अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने PET-2025 में हिस्सा लिया हो और उनका स्कोर कार्ड आयोग ने जारी किया हो. PET-2025 के स्कोर के आधार पर ही अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
अप्लाई करने के लिए क्या चाहिए योग्यता
बता दें कि लेखपाल भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (12वीं) या समकक्ष जरूर होनी चाहिए. इसके अलावा आयु सीमा तकरीबन 18 से 40 साल होना चाहिए. न्यूनतम 2 साल की सैन्य सेवा और NCC ‘बी’ प्रमाण पत्र धारकों को लेखपाल भर्ती प्रक्रिया में एडिशनल वेटेज मिलेगा. इस भर्ती के लिए आवेदन शूल्क सभी वर्गों के लिए 25 रुपये रखा गया है.
ये सर्टिफिकेट जरूर होने चाहिए
बता दें आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी के पास उसके शैक्षणिक योग्यता और आरक्षण संबंधी सर्टिफिकेट जरूर होने चाहिए. इसके अलावा जो अभ्यर्थी आरक्षण और आयु सीमा में छूट चाहते हैं तो उनके पास उससे संबंधित प्रमाण पत्र जरूर होने चाहिए.
2 घंटे की होगी लिखित परीक्षा
बता दें लेखपाल भर्ती प्रक्रिया के लिए जो लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी वह दो घंटे की होगी. इसमें 100 मल्टीपल च्वाइस सवाल होंगे. हर प्रश्न पर एक-एक अंक होगा. लिखित परीक्षा में भारतीय इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाएं, कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा उत्तर प्रदेश की सामान्य जानकारी से जुड़े प्रश्नों को पूछा जाएगा.
