पहले तीन बच्चों और पत्नी का गला दबाया.. फिर खुद फांसी पर लटका; एक घर में मिली 5 लाशें
एक ही कमरे से 5 शव मिलने के बाद त्रावस्ती के इकौना गांव में हड़कंप मच गया. शुरुआती जांच सामने आया है कि परिवारिक विवाद के चलते रोज अली नाम के शख्स ने पहले अपने तीन बच्चों को पत्नी की गला दबाकर हत्या की. फिर वह खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया.
श्रावस्ती से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. एक ही कमरे से 5 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं. रोजाना की तरह ही परिवार सोने के लिए कमरे में गया लेकिन सुबह काफी देर होने के बाद भी नहीं उठा. ऐसे में जब परिवार के लोगों ने खिड़की से अंदर झांका तो जो नजारा दिखा उससे सन्न रह गए.
एक ही कमरे से 5 शव मिलने के बाद त्रावस्ती के इकौना गांव में हड़कंप मच गया. पूरे गांव में डर का माहौल बन गया. फिलहाल, बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौके में मौजूद है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है.
कमरे अंदर का नजारा देख सब सन्न
यह पूरी घटना उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के थाना इकौना के कैलाशपुर के लियाकत पुरवा की है. यहां एक बंद कमरे में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव बरामद हुए हैं. परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची फिर ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ा. उन्होंने पाया कि रोज अली नाम के व्यक्ति का शव पंखे से लटका हुआ मिला. वहीं, उसकी पत्नी और बच्चों की लाशें इसी कमरे के बेड पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े हुए मिले.
पहले पत्नी और बच्चों को मारा फिर खुद लगा ली फांसी
एसपी राहुल भाटी के मुताबिक शुरुआती जांच में ये बात सामने आई कि रोज अली की अपनी पत्नी से कई दिनों से परिवारिक विवाद चल रहा था. इसी के चलते रोज अली इतना खौफनाक कदम उठाया. उसने पहले अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के मुंह तकिया रखते हुए गला दबाकर हत्या कर दी. फिर खुद फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा
