पत्नी ने 5 दिन पहले लगाई थी गंगा में छलांग, अब बेटे को गोद में लेकर वहीं से कूद गया पति; हैरान कर देगी कहानी
बिजनौर में एक BSF जवान ने अपने तीन साल के बेटे को गोद में लेकर गंगा नदी में छलांग लगा दी. इससे पांच दिन पहले जवान की पत्नी ने इसी स्थान से गंगा में कूद कर जान दे दिया था. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक जवान और बच्चे का कोई पता नहीं चला है. बैराज पर लगे सीसीटीवी फुटेज में जवान को बेटे को गोद में लेकर नदी में कूदते हुए देखा गया है.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. यहां एक बीएसएफ का जवान अपने तीन साल के बेटे को गोद में लेकर गंगा नदी में छलांग लगा दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद नदी में गोताखोर उतारे गए, लेकिन अब तक ना तो जवान की कोई खबर मिली है और ना ही बच्चे का कोई सुराग मिला है. इसी साथ से पांच दिन पहले जवान की पत्नी ने नदी में कूद कर सुसाइड की थी. इस घटना की खबर से जिले में हड़कंप मच गया है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें जवान अपने बेटे को गोद में लेकर बैराज की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहा है.
बीएसएफ जवान बेटे को लेकर बैराज के गेट नंबर 17 पर पहुंचता है और अचानक से नदी में छलांग लगा देता है. घटना को देख मौके पर मौजूद लोग शोर मचाते हैं और पुलिस को सूचना देते हैं. थोड़ी ही देर में पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचती है और नदी में जवान और उसके बेटे की तलाश करती है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले यानी 19 अगस्त को BSF जवान की पत्नी मनीषा ठाकुर ने भी बैराज के इसी गेट नंबर 17 से ही कूद कर सुसाइड की थी. कूदने का समय भी लगभग वही था, जिस समय पर जवान कूदा.
पांच साल पहले किया था लव मैरेज
पुलिस के मुताबिक नजीबाबाद के वेद विहार कॉलोनी में बीएसएफ जवान राहुल पत्नी मनीषा ठाकुर और बेटे प्रणव के साथ रहते थे. राहुल अहमदाबाद में तैनात थे और 5 साल पहले मनीषा से लव मैरेज की थी. उनकी शादी के दो साल बाद उन्हें बेटा प्रणव हुआ था. परिजनों के मुताबिक मार्च में राहुल छुट्टी पर घर आया, लेकिन पैरालाइसिस अटैक की वजह से उसने पांच महीने की छुट्टियां बढा ली थीं. बताया जा रहा है कि 19 अगस्त मंगलवार को राहुल का पत्नी मनीषा ठाकुर से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. गुस्से में मनीषा ने कहा कि वह बैराज से कूद कर जान दे देगी, लेकिन इस घर में नहीं रहेगी. यही कहकर घर से निकली और 45 किमी दूर यहां बैराज पर आकर नदी में कूद गई.
पहले बेटे को अस्पताल में दिलाई दवाई
मनीषा का पीछे-पीछे राहुल भी आया, लेकिन उसके यहां पहुंचने तक काफी देर हो गई थी. बैराज पर उसे पत्नी के केवल चप्पल मिले. यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कराई तो उसमें मनीषा नदी में कूदते नजर आई. पुलिस गोताखोरों की मदद से मनीषा की तलाश कर ही रही थी कि अब खुद उसके पति ने भी कूद कर जान दे दी है. परिजनों के मुताबिक राहुल शनिवार की दोपहर घर से अपने बेटे को दवा दिलाने के लिए निकला था. वह पहले बिजनौर अस्पताल गया, जहां से दवा लेने के बाद वह टैक्सी से गंगा बैराज पहुंचा. यहां उसने बैराज पुलिस चौकी पर पहले अपनी पत्नी के बारे में जानकारी ली. वहां कोई ठोस जानकारी नहीं मिलने पर बैराज पर आया और नदी में कूद गया.