चाचा बना हैवान, भाभी से हुई लड़ाई के बाद भतीजी को मार डाला, भतीजे को भी दूसरी मंजिल से नीचे फेंका
बिजनौर में एक शख्स ने शराब पीकर अपने भाई-भाभी से लड़ाई की फिर उन्हें गालियां देने लगा. भाभी ने शख्स की इस हरकत का विरोध किया. इससे गुस्साए देवर ने भाई-भाभी के दोनों बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें भतीजी की मौत हो गई
बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शराबी ने अपने भाई और भाभी से नाराज होकर उनके दो मासूम पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें उसके भाई-भाभी के एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, 5 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
यह मामला बिजनौर के मंडावली थाना इलाके के राजपुर नवादा गांव की है. यहां के रहने वाले जयपाल सिंह पीडब्लुडी विभाग में कर्मचारी है. उनके दो बेटे हैं अरूण और हिमांशु. दूसरा बेटा हिमांशु शराब पीने का आदि है. वह अक्सर शराब पीकर घर में मारपीट और गाली-गलौज करता था.
भाई-भाभी के बच्चों पर किया हमला
गुरुवार यानी 11 दिसंबर को भी उसने शराब पीकर घर में हंगामा किया. इस दौरान अपने भाई अरूण और भाभी मंजु से गाली गलौच करने लगा. इसको लेकर भाभी मंजु ने विरोध किया तो गुस्साए हिमांशु ने दूसरी मंजिल पर खेल रही अपनी 3 साल की भतीजी की गला काट कर हत्या कर दी. फिर अपने पांच साल के भतीजे मयंक को दुमंजले मकान से नीचे फेंक दिया.
भतीजी की मौत, भतीज अस्पताल में
घायल मयंक के रोने-चीखने की आवाज सुनकर मंजू और अरूण ने उसे उठाया और अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने उसकी हालत नाजुक देख हायर सेंटर रैफर कर दिया. अपने मासूम भतीजी और भतीजे के साथ जघन्य वारदात को अंजाम देकर हिमांशु घर से फरार हो गया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अब उसके खिलाफ मंडावली थाने में हत्या और जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. फरार हिमांशु को पुलिस ने एक खेत पर बने कमरे से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि हिमांशु को लगता था कि शराब पीने की लत के चलते उसके पिता अपनी जमीन उसके बड़े भाई अरूण के नाम कर कर देंगे.
कई महीनों से पिता से कर रहा था ये जिद
ग्रामीणों ने आगे बताया कि इसके लिए ऐसे में वह कई महीनों से अपने पिता से जमीन अपने नाम करने की जिद कर रहा था. अक्सर शराब पीकर गाली-गलौज करता था. बिजनौर के एस पी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया जांच में पता चला कि जमीन के पारिवारिक विवाद की वजह से हिमांशु ने अपनी भतीजी और भतीजे पर प्राणघातक हमला किया. इसमें भतीजी की मौत हो गयी है भतीजे का इलाज कराया जा रहा है.
