घने कोहरे में रफ्तार का कहर! डंपर में घुसी क्रेटा, सिर फटने से 4 की मौत; दिल दहला देगा बिजनौर में हादसा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में घने कोहरे और तेज रफ्तारी की वजह भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने पीछे से डंपर में टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में सीट बेल्ट न पहनने और एयरबैग न खुलने से सिर में गंभीर चोटें लगना मौत का कारण बताया जा रहा है. पुलिस दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है.

बिजनौर में भीषण हादसा

यूपी के बिजनौर में रविवार की देर रात भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में एक तेज रफ्तार क्रेटा कार आगे चल रहे डंपर में घुस गई. इससे कार जहां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों की पहचान कराई और पंचनामा भरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर हादसे के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है.

यह हादसा बिजनौर हरिद्वार हाइवे पर राहतपुर गांव के पास का है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा इतना भीषण और भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार में बैठे सभी चारों लोगों का सिर फट गया. इस टक्कर की इतनी तेज आवाज हुई कि पास के गांव वाले डर गए. अपने घरों में सोने की तैयारी कर रहे गांव वाले भागकर मौके पर पहुंचे और स्थिति देखकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कार में से बाहर निकालकर पहचान कराई.

दीनी जलसे में गए थे सभी लोग

पुलिस के मुताबिक सराय आलम के रहने वाले कारी इकबाल मशहूर आलिम थे. रविवार को वह राहतपुर खुर्द गांव के मदरसे में आयोजित एक दीनी जलसे में शामिल होने गए थे. देर रात जलसा खत्म होने के बाद वह घर वापस लौटने के लिए अशफाक, एहतेशाम और सलाउद्दीन के साथ उनकी कार में बैठ गए. गांव से करीब 6 किमी पहले नांगल थाना क्षेत्र में हरिद्वार रोड पर जालपुर के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और देखते ही देखते आगे चल रहे खनन सामग्री से भरे डंपर में टक्कर मार दिया. हादसे के वक्त कार की स्पीड इतनी तेज थी कि आधी कार डंपर में घुस गई.

नहीं खुला एयरबैग

इस हादसे में चारों लोगों की मौत की वजह गाड़ी में एयरबैग नहीं भी बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक गाड़ी में बैठे किसी भी व्यक्ति ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था. इसकी वजह से एयरबैग नहीं खुला. वहीं टक्कर के दौरान इनका सिर डैस बोर्ड से टकराया और सभी के सिर फट गए. पुलिस के मुताबिक हादसे के वास्तविक कारणों की जांच कराई जा रही है. पुलिस के मुताबिक डंपर को जब्त कर लिया गया है. हालांकि डंपर चालक हादसे के बाद से ही फरार है.