सांप ने काटा तो युवक ने कर दिया ये काम…हिम्मत देख सब रह गए दंग

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गौरव कुमार को सांप ने काटा, लेकिन उसने घबराने के बजाय सांप को पकड़ लिया और सीधा अस्पताल पहुंचा. जिंदा सांप को देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया. इस साहसिक कदम से डॉक्टरों को सांप की प्रजाति पहचानने में मदद मिली, जिससे सही इलाज संभव हो पाया. गौरव की बहादुरी ने स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.

सांप के काटने से हड़कंप मच गया

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिले के स्योहारा क्षेत्र के जोशियान गांव में एक युवक को सांप ने डस लिया. आमतौर पर ऐसे समय में लोग घबरा जाते हैं और तुरंत भागने या मदद की तलाश करने लगते हैं. लेकिन इस मामले में गौरव कुमार नाम के युवक ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी को हैरान कर दिया.

सांप के काटने के बावजूद गौरव ने डरे बिना उसी सांप को पकड़ लिया जिसने उसे डसा था. इसके बाद वो सीधे स्योहारा के सरकारी अस्पताल पहुंच गया. अस्पताल पहुंचते ही वहां मौजूद डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को देखकर सभी स्तब्ध रह गए. जिंदा सांप को देखकर अस्पताल में एक प्रकार का हड़कंप मच गया. ये घटना न केवल अस्पताल में बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई.

सतर्कता से बची जान

अकसर लोग सांप को देखते ही डर जाते हैं, लेकिन गौरव का साहस और सतर्कता इस मामले में अनोखी रही. डॉक्टरों के अनुसार, किसी भी सांप के काटने की गंभीरता और इलाज की दिशा सांप की प्रजाति जानने पर निर्भर करती है. गौरव के इस साहसिक कदम ने डॉक्टरों को सही इलाज शुरू करने में मदद की और उसकी स्थिति को स्थिर बनाए रखने में सहायक साबित हुआ.

स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय

इस घटना के बाद आसपास के लोग भी अस्पताल में पहुंच गए और देखते ही देखते ये पूरा मामला चर्चा का विषय बन गया. स्थानीय लोग गौरव के साहस की तारीफ कर रहे हैं और उसकी बहादुरी को सलाम कर रहे हैं. डॉक्टरों ने इस दौरान ये भी अपील की कि किसी भी सांप के काटने की स्थिति में घबराने की बजाय तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल पहुंचना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचा जाए और उचित इलाज समय पर लिया जाए.

गौरव की बहादुरी ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया. उन्होंने बताया कि डर के बजाय सही कदम उठाना कितना महत्वपूर्ण होता है. इस घटना के बाद अब पूरे क्षेत्र में सांप के काटने और सावधानी बरतने के प्रति जागरूकता बढ़ी है.