इंसानियत शर्मसार! जुए में पत्नी को दांव पर लगाया, फिर पति ने करवाई हैवानियत

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति ने अपनी पत्नी को जुए में दांव पर लगा दिया, जिसके बाद महिला का सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पीड़िता ने ससुर, ननदोई और अन्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें जबरन गर्भपात, तेजाब डालना और जान से मारने की कोशिश शामिल है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक ऐसा मामला सामने आया है जो दिल दहला देने वाला है. यहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है कि उसके पति ने पहले तो उसे जुए में दांव पर लगा दिया. इसके बाद उसका गैंगरेप किया. ये घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है. पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने उसके ससुर, ननदोई और जेठ के साथ दुष्कर्म किया. ननदोई का नाम शौकीन और जेठ का नाम शाहिद बताया गया है. जबरन गर्भपात कराने, तेजाब डालने और नदी में धक्का देने के भी आरोप लगाए गए हैं.

बागपत में एक पति ने अपनी पत्नी को जुए में दांव पर लगाने का मामला सामने आया है. ये घटना बिनोली थाना क्षेत्र की है. पीड़िता की शादी 24 अक्टूबर 2024 को मेरठ के एक गांव में हुई थी. शादी के बाद महिला को पता चला कि उसके पति को शराब और जुए की लत है. महिला ने ये आरोप लगाया है कि उसे ससुराल में इसलिए प्रताड़ित किया जाता था क्योंकि वो कम दहेज लेकर आई थी. इसी वजह से ससुराल में उसे प्रताड़ना का सामना करना पड़ा.

जुए की लत में पत्नी को दांव पर लगा दिया

जुए की लत के कारण महिला के पति ने उसे दांव पर लगा दिया. जुए में हारने के बाद महिला के साथ आठ लोगों ने दुष्कर्म किया. इन आठ में से तीन लोगों के नाम उमेश गुप्ता, मोनू और अंशुल का नाम सामने आया है. इसी के साथ महिला का ये भी कहना है कि उसके साथ जेठ और ननदोई ने भी इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. इसके अलावा महिला ने बताया कि उसके पैर पर तेजाब भी डाला गया था और नदी में धक्का देकर उसे जान से मारने की कोशिश की गई.

पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़िता ने ससुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ससुर की तरफ से उसे कई बार कम दहेज का ताना दिया गया. इसके बाद महिला के साथ जबरन संबंध बनाए गए. दावा ये भी किया गया है कि गर्भवती होने के बाद उसका जबरन गर्भपात करवाया गया. महिला ने बताया कि बार-बार उसे ये कहा जाता था कि क्योंकि वो कम दहेज लेकर आई है इसलिए उसे ससुराल पक्ष की सारी बातें माननी पड़ेंगी और उन्हें खुश रखना पड़ेगा.

बड़ी मुश्किल से महिला ने अपने मायके वालों की मदद से शिकायत दर्ज करवाई. हालांकि, अब उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. इस पूरे मामले पर बागपत पुलिस का कहना है कि इस घटना पर कार्रवाई की जाएगी.