दरोगा ही निकला असली कातिल, शादीशुदा GF नहीं करना चाहती थी ब्रेकअप तो मार डाला

हमीरपुर में कुछ दिनों पहले सड़क किनारे एक महिला का शव मिला था. अब पुलिस ने उस हत्याकांड का खुलासा करते हुए कबरई थाने में तैनात दरोगा को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मृतका और दरोगा के बीच प्रेम संबंध था. दरोगा मृतका से पीछा छुड़ाना चाहता था. इसलिए उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

हमीरपुर महिला हत्याकांड

हमीरपुर में 13 नवंबर को मौदहा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. इसके बाद से पुलिस इस हत्याकांड की जांच में लगी हुई थी. लेकिन पुलिस की जांच में जो असलियत सामने आई, उसने असलियत को ही शर्मसार कर दिया. दरअसल, महिला की हत्या का कबरई थाने में तैनात उपनिरीक्षक अंकित कुमार निकला.

किरण नाम की महिला के तौर पर हुई थी शिनाख्त

पुलिस को 13 नवंबर को सड़क किनारे एक महिला की लाश की सूचना मिली थी. महिला की पहचान 30 वर्षीय किरण के तौर पर हुई. इस हत्याकांड की जांच में पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक स्विफ्ट डिजायर संदिग्ध हालात में जाती दिखाई दी. ऐसे में पुलिस ने इनवेस्टिगेशन में इस कार को अहम कड़ी के तौर पर रखा और इसकी तलाश शुरू कर दी.

दरोगा अंकित कुमार और महिला में था प्रेम संबंध

पुलिस ने फिर कार मालिक देवेंद्र को पकड़ा. फिर उससे पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में देवेन्द्र ने बताया कि उस दिन दरोगा अंकित कुमार यादव उनकी कार निमंत्रण में जाने के बहाने से लेकर गया था. ऐसे में जब पुलिस ने अंकित कुमार को लेकर गहनता से पूछताछ की तो पता चला मृतका किरन पहले से शादीशुदा थी. लेकिन अंकित कुमार यादव और किरन के बीच कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिलते-जुलते थे.

किरण से छुटकारा पाने के लिए दिए हत्याकांड को अंजाम

दरोगा अंकित कुमार ने बताया कि वह किरण से छुटकारा पाना चाहता था. लेकिन किरण उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी. ऐसे में आजिज आकर उसने पहले किरण को मिलने के बहाने बुलाया फिर हत्या कर भाग निकला. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर कानून के रखवाले ही इस तरह के अपराध करेंगे तो अपराधियों के तो हौंसले बुलंद होगा ही.