पुलिस से बचने के लिए पहले प्रेमिका को मारी गोली, फिर प्रेमी ने खुद उड़ाया

मुजफ्फरनगर से भागे प्रेमी युगल डिबाई इलाके में रह रहे थे. इस बीच दोनों को खोजते हुए पुलिस वहां पहुंच गई. ऐसे में साथ जीने मरने की कसम खाने वाले दोनों प्रेमी-प्रेमिकाओं ने मौत को गले लगा लिया. प्रेमी ने पहले अपनी नाबालिग प्रेमिका को गोली मारी, फिर खुद को भी उड़ा लिया.

बुलंदशहर में प्रेमी ने पहले प्रेमिका को फिर खुद को मार दी गोली Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सन्न करने वाला मामला सामने आया है. यहां मुजफ्फरनगर से फरार होकर आए प्रेमी ने पुलिस से पकड़े जाने के डर से पहले नाबालिग प्रेमिका को गोली मारी. फिर खुद को भी गोली मारकर मौत को गले लगा लिया. मामले की सूचना मिलते ही सीनियर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, फिलहाल जांच पड़ताल जारी है.

दरअसल, मुजफ्फरनगर से भागे प्रेमी युगल डिबाई इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे. इस बीच पुलिस खोजते हुए वहां पहुंच गई. ऐसे में पुलिस से बचने के लिए तड़के 3 बजे ही पड़ोसी की छत पर जाकर दोनों ने मौत को गला लिया. पड़ोसियों के अनुसार युवक व किशोरी ने दो दिन पहले ही मकान किराये पर लिया था. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

20 सितंबर को युवक किशोरी घर से हुए थे फरार

जानकारी के मुताबिक 20 सितंबर को मुजफ्फरनगर की रहने वाली 16 साल की लड़की और हरिद्वार का 26 साल का लड़का अपने घर से भाग गए थे. युवक किशोरी को लेकर सबसे पहले देवबंद निवासी फूफा प्रमोद के यहां गया था. लेकिन उन्होंने उन दोनों को वहां रखने से मना कर दिया. ऐसे में युवक और किशोरी बुलंदशहर के डिबाई में आकर रहने लगे.

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने बताया थाना छतर मुजफ्फरनगर की पुलिस एक लड़की को बरामद करने के लिए बुलंदशहर आई थी. उनके साथ गांव के प्रधान और लड़के के फूफा भी थे. लड़की के फूफा ने दोनों को अवाज लगाई कि हम तुम्हें लेने आए हैं. इसी दौरान छत से गोली चलाने की आवाज आई. इस दौरान हम जब छत पर पहुंचे तो देखा दोनों घायल पड़े हुए हैं और उन्हें गोली लगी है. तुरंत दोनों को पुलिस सीएससी अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल को देखते हुए लग रहा है कि लड़के ने ही लड़की को गोली मारी और खुद को गोली मार ली. इस दौरान पुलिस को छत पर से एक खाली और तमंचे में फंसा हुआ एक खोखा बरामद किया गया. मामले की जांच के लिए फॉरेसिंक टीम को भी बुलाया गया है. उन्होंने घटना स्थल से कई अन्य साक्ष्य भी एकत्रित किए गए.