तमंचे के नोक पर पति करता था ये काम, पत्नी ने 112 पर की शिकायत और फिर…

बुलंदशहर के खुर्जा में पूजा ने पति अजय सोलंकी के खिलाफ घरेलू हिंसा और अवैध तमंचे से जान से मारने की धमकी की शिकायत डायल 112 पर की. पुलिस ने पति को तमंचे संग पकड़ा, पर एक वीडियो में दरोगा द्वारा तमंचा वापस करते देखा गया. एसपी ने स्पष्ट किया कि ये भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत कानूनी प्रक्रिया के लिए रिकॉर्ड किया गया था. जानें पूरा मामला.

बुलंदशहर घरेलू हिंसा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पूजा नाम की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ डायल 112 पर शिकायत दर्ज करवाई. मौके पर डायल 112 की टीम आई. इसके बाद उसके पति अजय सोलंकी को एक अवैध तमंचा और पांच जिंदा कारतूसों के साथ पकड़ा. पत्नी पूजा ने पुलिस को बताया कि उसका पति अजय अक्सर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है. इसी के साथ वो तमंचा दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी तक देता है.

घटना वाले दिन भी आरोपित ने नशे की हालत में था. नशे की हालत में उसने पत्नी पर तमंचा तान दिया. बड़े की कुशकिल से किसी तरह अपनी जान बचाकर वो घर से बाहर निकली. इसके बाद उसने हिम्मत जुटाई और डायल 112 पर फोन करके पुलिस को इस पूरे घटना के बारे में जानकारी दी.

मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम

सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम आई. इसके बाद आरोपी पति को हिरासत में लिया गया. इसी के साथ महिला के पति से अवैध हथियार बरामद किए गए. लेकिन पीड़िता का कहना है कि दरोगा ने मौके पर उसके पति से तमंचा बरामद किया, लेकिन बाद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में एक दरोगा युवक को तमंचा वापस करता दिखाई दे रहा है.

इस वायरल वीडियो के संबंध में एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने बताया कि नए कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत की जा रही कानूनी प्रक्रिया के लिए तमंचा बरामदगी का एक वीडियो तैयार किया जा रहा था, जिसे सबूत के तौर पर रिकॉर्ड किया गया था.

मामला दर्ज

पीड़िता का ये भी कहना है कि वो कई दिन पहले महिला परामर्श केंद्र में भी अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुकी है. मारपीट और जान से मारने की कोशिश के बाद फिलहाल वो अपने मायके में है. ये पूरी घटना बीते 3 नवंबर की बताई जा रही है.