डिलीवरी होते धड़ से अलग हुई नवजात की गर्दन, मां के पेट में रह गया गला; फिर क्या हुआ?
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक महिला की डिलीवरी के दौरान हृदय विदारक हादसा हुआ. यहां नवजात का सिर धड़ से अलग होकर मां के पेट में ही रह गया. परिजनों ने डॉक्टर और आशा पर गंभीर चिकित्सा लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर, प्रसूता की हालत नाजुक बनी हुई है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला की डिलीवरी के दौरान नवजात बच्चे का सिर अचानक धड़ से अलग हो गया. धड़ तो बाहर आ गया, लेकिन बच्चे का सिर महिला के पेट में ही रह गया. मामला बुलंदशहर में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में नई बस्ती मोहल्ले का है. आरोप है कि घटना के बाद मृत नवजात के शव को बोरे में पैक कर फेंकने का भी प्रयास किया गया. इस संबंध में महिला के परिजनों ने डॉक्टर और आशा पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मुकदमे में आशा वर्कर और एक झोलाछाप महिला डॉक्टर को नामजद किया गया है. जानकारी के मुताबिक नई बस्ती एक मोहल्ले में रहने वाली महिला को दो दिन पहले प्रसव पीड़ा हुई. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां प्रसव के दौरान नवजात बच्चे का सिर तो महिला के पेट से बाहर आ गया, लेकिन उसका सिर मां के पेट में ही रह गया. आरोप है कि यह स्थिति डॉक्टर और आशा की लापरवाही की वजह से बनी.
परिजनों की सतर्कता से खुलासा
परिजनों ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि अस्पताल वाले चुपके से बच्चे के शव को बोरे में डाल दिया और उसे फेंकने ही वाले थे कि उन्हें खबर लग गई. इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.
महिला की हालत नाजुक
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस अस्पताल में कार्यरत एक आशा वर्कर और झोलाछाप महिला डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. उधर, घटना के बाद से ही प्रसूता की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे हॉयर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. डाक्टरों के मुताबिक महिला की हालत पर लगातार नजर बनाकर रखी जा रही है.