‘रिवॉल्वर रानी’ का पुलिस ने निकला जुलूस! बीच बाजार लहराया था बंदूक, अब खा रही है जेल की हवा

मुरादाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर बंदूक लहराते वायरल हुई 'रिवॉल्वर रानी' नेहा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फिलहाल महिला को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है. पुलिस ने बंदूक बरामद कर ली है और अब पता लगा रही है कि महिला के पास हथियार कहां से आया और उसने बीच बाजार में इसे क्यों लहराया.

बंदूक लहराने वाली महिला अरेस्ट Image Credit:

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद की पुलिस ने आखिरकार ‘रिवॉल्वर रानी’ का जुलूश निकाल ही दिया. बाजार में सरेआम बाजार में बंदूक लहराने वाली इस महिला को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. इस महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इस वीडियो में महिला बीच बाजार में बंदूक लेकर झूम रही है. इसी दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में वीडियो बना लिया और बाद में सोशल मीडिया में डाल दिया था.

इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस महिला से जरूरी पूछताछ के के बाद उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो मैनाठेर थाना क्षेत्र के ताहरपुर गांव में 25 जनवरी का है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मौके पर मौजूद किसी राहगीर ने ही वीडियो बनाया और अब सोशल मीडिया में डाल दिया था.

नेहा के रूप में हुई पहचान

पुलिस के मुताबिक इस दबंग महिला की पहचान नेहा पत्नी रईस के रूप मे हुई है. पुलिस के मुताबिक महिला के पास नजर आ रही बंदूक उसकी निशानदेही पर बरामद कर ली गई है. अब पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि आरोपी महिला के पास यह बंदूक कहां से आई और बीच बाजार में इस बंदूक को लहराने का मकसद क्या था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. मुरादाबाद के एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह के मुताबिक 25 जनवरी को पुलिस को इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच कराई. इस दौरान वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान मैनाठेर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के रूप में कराई है. अब पुलिस साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच कर रही है.