पिता की हत्या कर जेल गई मां, घर में अकेली 13 साल की बेटी पर खराब हो गई चाचा की नीयत; कर दिया रेप
कानपुर में एक मासूम बच्ची से उसके चाचा ने दुष्कर्म किया. बच्ची के पिता की हत्या हो चुकी है और मां जेल में है. घर में अकेली पाकर चाचा ने इस घृणित अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई कर रही है. यह घटना बच्ची की बेहद कमजोर स्थिति को उजागर करती है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मासूम बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि इस बच्ची के सगे चाचा ने अंजाम दिया है. पीड़ित बच्ची की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया. वहीं बच्ची के बाबा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने और आरोपी से जरूरी पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि चार साल पहले उसके पिता की हत्या हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने उसकी मां को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. पिता की मौत और मां के जेल जाने के बाद वह अपने भाई-बहनों संग बाबा के साथ रहती थी. पीड़िता के मुताबिक उसका चाचा भी उसी घर में रहता था. करीब एक साल पहले एक दिन वह घर में अकेली थी. उस समय आरोपी चाचा ने उसके साथ अश्लील हरकत की थी. उस समय भी उसने विरोध किया और बाबा से शिकायत की थी.
पुलिस ने कराया पीड़िता का मेडिकल
अब एक बार फिर आरोपी ने बीते गुरुवार को उसे घर में अकेली देखकर कमरे में खींच लिया और मुंह दबाकर उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने बताया कि इस वारदात के वक्त उसके बाबा बाजार गए थे. ऐसे में आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद घर से बाहर आई और पड़ोस की एक महिला की मदद से पुलिस को फोन किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को अरेस्ट करने के बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया है.
नशेड़ी है आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी नशेड़ी है और नशे की हालत में ही इस वारदात को अंजाम दिया है. चार साल पहले भी आरोपी ने नशे की ही हालत में पीड़िता के साथ अश्लील हरकत की थी. उधर, अपनी पोती को इस हालत में देखकर उसके बुजुर्ग बाबा भी बेवश नजर आए. कहा कि वह खुद बच्चों के पालन पोषण के लिए इस उम्र में भीख मांगने और मजदूरी करने को मजबूर हैं.
