पैसे लेकर पट्टा करने वालों के खिलाफ होगा एक्शन, सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश
गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों की समस्याएं सुनी.इस दौरान वह भूमि पट्टा आवंटन से जुड़ी शिकायतों पर बेहद गंभीर दिखे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस भी गांव से पट्टे के आवंटन में शिकायतें आ रही हैं,वहां तत्काल जांच कराएं.साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
आज यानी 16 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर प्रवास पर हैं. इस दौरान गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में जनता दर्शन का आयोजन किया गया. सीएम योगी ने यहां खुद पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी. फिर अधिकारियों उसे सुलझाने का निर्देश भी दिया.
भूमि पट्टा आवंटन संबंधी शिकायतों पर सीएम योगी सख्त
जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भूमि पट्टा आवंटन से जुड़ी शिकायतों पर बेहद गंभीर दिखे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस भी गांव से पट्टे के आवंटन में शिकायतें आ रही हैं, वहां तत्काल जांच कराई जाए. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
जनता दर्शन में एक महिला ने गांव में गरीबों के जमीन पट्टा आवंटन में अनियमितता की शिकायत की. इस पर मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि जहां भी रुपया लेकर जमीन पट्टा दिया गया हो, वहां की जांच कराई जाए. भ्रष्टाचार करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को खिलाफ भी पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया.
बेटी की शादी की चिंता का सीएम योगी ने किया समाधान
जनता दर्शन के दौरान एक महिला ने आर्थिक तंगी को लेकर अपनी बेटी की शादी की चिंता व्यक्त की. सीएम योगी ने मां की चिंता दूर करते हुए अधिकारियों को उनकी का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तहत कराने का निर्देश दिया. उन्होंने ने अधिकारियों से कहा कि हर पात्र व्यक्ति को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूर दिलाएं.
गंभीर बीमारियों के इलाज को लेकर दिया आर्थिक आश्वासन
जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज को लेकर भी कई लोग आर्थिक मदद की उम्मीद लेकर आए थे. इन लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्चस्तरीय इलाज का एस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए. एस्टीमेट मिलते ही सरकार तुरंत धन उपलब्ध कराएगी. बता दें कि जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने तकरीबन 200 लोगों की समस्याएं सुनी.