सहारनपुर: सप्लाई से पहले ही दबोचा गया ड्रग्स पैडलर, ₹1.25 करोड़ की स्मैक बरामद
सहारनपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी है. इस बीच एक ड्रग्स पैडलर को सप्लाई से पहले दबोचा गया है. उसके पास से बड़ी मात्रा में अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब ₹1.25 करोड़ है. आरोपी बरेली से आया था. पुलिस उसके लिंक खंगाल रही है.
सहारनपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान सप्लाई से पहले ही शातिर ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया. थाना नकुड पुलिस और एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने ड्रग्स पैडलर से एक करोड़ 25 लाख रुपये की अवैध स्मैक बरामद की.
यह कार्रवाई पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सवेरा’ अभियान के तहत की गई. पुलिस और ANTF की टीम ने चेकिंग के दौरान ग्राम घाटमपुर तिराहे से तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी आमिर पुत्र जीशान खान, बरेली के फतेहगंज पूर्वी स्थित कादरगंज का रहने वाला है. उसके के कब्जे से स्मैक के साथ एक बैग, मोबाइल फोन और नकद बरामद हुए.
बरेली से 557 ग्राम अवैध स्मैक लेकर पहुंचा था
SSP आशीष तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पहली बार सहारनपुर आया था. वह बरेली से शामली होते हुए सहारनपुर के घाटमपुर पहुंचा था. सहारनपुर में किसे नशीले पदार्थों की सप्लाई होनी थी, इसकी गहन जांच की जा रही है. आरोपी के सभी बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक खंगाले जा रहे हैं. नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा.
थाना नकुड़ पुलिस और ANTF ने तस्कर के कब्जे से 557 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब ₹1.25 करोड़ है. आरोपी के खिलाफ थाना नकुड़ में मुकदमा संख्या 27/2026, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ऑपरेशन सवेरा के तहत 325 तस्करों को जेल
एसएसपी आशीष तिवारी ने यह भी बताया कि इससे पहले भी बरेली के एक अन्य तस्कर की गिरफ्तारी हो चुकी है. ऑपरेशन सवेरा के तहत अब तक सहारनपुर पुलिस करीब 20 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त कर चुकी है और 325 से अधिक तस्करों को जेल भेजा जा चुका है. पुलिस का कहना है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.