लापता बिल्ली ढूंढ कर लाने पर मिलेंगे इतने सारे रुपये, मालकिन ने पूरे शहर में लगवाए पोस्टर
देवरिया में एक लड़की की पालतू बिल्ली गायब हो गई. उसने इसको लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई फिर भी बिल्ली की बरामदगी नहीं हुई. अब उसने पूरे शहर में बिल्ली के गायब होने का पोस्टर लगवा दिया है. बिल्ली को उसके पास सही सलामत लाने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम और गिफ्ट भी देने का ऐलान कर दिया.
यूपी के देवरिया से जानवर प्रेम का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक लड़की की पालतू बिल्ली गायब हो गई. बिल्ली के लापता होने से वह बेहद दुखी और परेशान हो गई. काफी खोजने के बाद भी उसे बिल्ली नहीं मिली तो उसने पहले ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई. फिर थाने पहुंच कर भी लिखित शिकायत दे दी है. फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. आसपास के इलाकों में जानकारी जुटा रही है.
बिल्ली को सही-सलामत लाने पर 10 हजार का इनाम
एफआईआर के बाद भी लड़की को अपनी पालतू बिल्ली नहीं मिली. ऐसे में उसने बिल्ली के गायब होने की गुमशुदा का पोस्टर लगवा दिया. बिल्ली को उसके पास सही सलामत लाने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम और गिफ्ट भी देने का ऐलान कर दिया.
अब तक बिल्ली का नहीं चल पाया पता
बता दें कि देवरिया के न्यू कॉलोनी के रहने यूसुफ चिश्ती की बेटी एमन पांच वर्ष से एक सफेद रंग की बिल्ली पाल रखी थी. इसे उन्होंने अपने दोस्त से (एडॉप्ट किया) लिया था. 20 दिसंबर को अचानक उनकी बिल्ली गायब हो गई. इसके बाद से ही परिवार के लोग बिल्ली की तलाश में जुट गए. पास के हर गली-मोहल्ले में उसकी खोजबीन की गई. लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है. बिल्ली के नहीं मिलने से एमन बेहद परेशान और दुखी है.
परिवार को अब भी बिल्ली के मिलने का भरोसा
इनाम की घोषणा के बाद यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है. उधर परिवार बिल्ली की सुरक्षित बरामदगी की उम्मीद अब तक लगाए हुए हैं. उनका कहना है कि पूरा परिवार बिल्ली से भावनात्मक रूप से जुड़ा है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि उनकी बिल्ली जल्द ही मिल जाएगी.
