‘बार-बार मायके चली जाती है पत्नी …’ ढाई फुट के अजीम मंसूरी का सोशल मीडिया पर छलका दर्द
उत्तर प्रदेश के कैराना निवासी ढाई फुट के अजीम मंसूरी अपनी पत्नी के बार-बार मायके जाने से बेहद दुखी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वे रोते हुए अपनी व्यथा बयां कर रहे हैं. ससुराल में सम्मान ना मिलने और साले की सगाई में न बुलाए जाने का भी उनका दर्द उनके चेहरे से छलक उठा है. कहते हैं कि पत्नी के बिना उनका जीवन अधूरा है और वे उसे बहुत प्यार करते हैं.
उत्तर प्रदेश के कैराना में रहने वाले अजीम मंसूरी को आप जानते ही होंगे. वहीं अजीम मंसूरी जिनका कद महज ढाई फुट है. पिछले दिनों वह अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थे. अब अजीम मंसूरी अपनी पत्नी की वजह से परेशान हैं. सोशल मीडिया में वह फफक कर रोते नजर आ रहे हैं. कहते हैं कि किसी काम में उनका मन नहीं लग रहा है. इसकी वजह भी वह बता रहे हैं. कह रहे हैं कि उनकी पत्नी बार-बार मायके चली जाती है.
कैराना के जोड़वा कुआं मोहल्ले में रहने वाले अजीम मंसूरी की शादी पिछले दिनों हापुड़ की रहने वाली बुशरा के साथ हुई थी. बुशरा भी लगभग ढाई फुट की ही हैं. अजीम का कहना है कि बुशरा को तो मायके जाने का बहना चाहिए. पिछले महीने ही वह अपने भाई की सगाई के बहाने मायके चली गई. आज एक महीना आठ दिन हो गए, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटीं हैं. कहा कि वह अपनी पत्नी से इतना प्यार करते हैं कि उनके बिना वह जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. पत्नी के जाने के बाद उनका किसी काम में मन नहीं लगता.
एक दर्द ये भी
अजीम केवल पत्नी के वियोग में ही दुखी नहीं है, उनका एक और दर्द है. वह दर्द यह है कि ससुराल में उनकी कोई कद्र नहीं करता. वह कहते हैं कि साले की सगाई में वह भी अपनी पत्नी के साथ जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें बुलाया ही नहीं गया. इसके बाद भी उन्होंने अपनी पत्नी से साथ चलने के लिए कहा था, लेकिन उनकी पत्नी ने मना कर दिया. अजीम का कहना है कि उनकी पत्नी बुशरा साल में बार-बार मायके चली जाती है.
वायरल हो रहा वीडियो
पत्नी के वियोग में अजीम रात-दिन उन्हें याद कर रोतेहैं. उनके रोने का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो अजीम मंसूरी की आंखें भरी-भरी नजर आ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टेटस अपडेट करते हुए अपनी पत्नी को याद कर रहे हैं. कहते हैं कि अब तो मेरा अल्लाह ही मालिक है. उनके इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. इसमें लोग उन्हें तरह तरह के सुझाव भी दे रहे हैं.