‘क्यों नहीं दिखे बाढ़ में डूबे गांव?’, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ली अपनी ही सरकार के दो मंत्रियों की चुटकी

उत्तर प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित गांवों की अनदेखी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सवाल उठाया कि सैकड़ों गांव में त्राहिमाम है और मंत्रियों को यह नजर क्यों नहीं आया? इसी क्रम में अजय मिश्र टेनी ने खाद की कमी को लेकर भी सरकार की आलोचना की. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

अजय मिश्र टेनी और मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह Image Credit:

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी उतर प्रदेश में आई बाढ़ को लेकर मुखर दिखे. यहां तक कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपनी ही पार्टी की सरकार और दो मंत्रियों की चुटकी लेने से भी नहीं चूके. उन्होंने किसी मंत्री का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा कि किसी को नजर क्यों नहीं आता कि यहां सैकड़ों गांव बाढ़ में डूबे पड़े हैं. चहुं ओर त्राहिमाम मचा है. अजय मिश्र टेनी का यह बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. उनके बयान को सीधा सीधा जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें इन्होंने कहा था कि कोई बाढ़ नहीं आई है.

बता दें कि लखीमपुर खीरी में बाढ़ का निरीक्षण करने के लिए हाल ही में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने पहुंचे थे. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा था कि जिले में कहीं बाढ़ नहीं आई है. कुछ इसी तरह के बयान कृषि मत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी दिए थे. इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी ने प्रदेश सरकार के दोनों मंत्रियों पर निशाना साधा है. बेलरायां में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में अजय मिश्र टेनी ने कहा कि जिले में बाढ़ से सैकड़ों गांव प्रभावित हैं. कई मकान बाढ़ के पानी में ध्वस्त हो गए. लोगों की जमा पूंजी बाढ़ में बर्बाद हो गई. किसानों की फसल चौपट हो चुकी है.

ऐसे कसा तंज

खुद जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री बांटता फिर रहा है. इसके बावजूद मंत्री जी को बाढ़ दिखाई नहीं रहा. उन्होंने कहा कि मंत्री जी जब इसे बाढ़ नहीं मानते तो क्या प्रलय आएगी तो बाढ़ मानेंगे? इसी के साथ उन्होंने सवाल उठाया कि जब बाढ़ नहीं आई तो प्रशासन लोगों को राहत किट क्यों बांट रहा? बड़ा सवाल यह कि क्या जिला प्रशासन सरकार और मंत्री जी को मौके की रिपोर्ट नहीं दे रहा? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस स्थान पर मंत्री जी शिलान्यास करने वाले थे, वह स्थान भी बाढ़ की चपेट में है. यही वजह है कि मंत्री जी वहां तक नहीं पहुंचे.

खाद की किल्लत पर मंत्री को घेरा

योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के एक बयान पर अजय मिश्र टेनी ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. मंत्री सूर्य प्रताप सिंह ने कहा था कि ‘प्रदेश में खाद की कोई किल्लत नहीं है, यहां खाद बहुत है’. इस बयान पर तंज कसते हुए अजय मिश्र टेनी ने कहा कि सरकार के मंत्रियों को अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए और जिम्मेदारी के साथ कोई भी बयान देना चाहिए. उन्होंने खाद की किल्लत का उल्लेख करते हुए कहा कि मंत्री जी को गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए. अजय मिश्र टेनी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है.