बेटे के जन्मदिन पर मायके से नहीं आई पत्नी, आहत पति ने दे दी जान
इटावा में पत्नी के मायके से वापस नहीं आने पर रजनीकांत नाम के शख्स ने जान दे दी है. जानकारी के मुताबिक बेटे के जन्मदिन पर रजनीकांत ने पत्नी को वापस घर आने की बेहद मिन्नतें की. लेकिन वह वापस आने को राजी नहीं हुई. इससे रजनीकांत बेहद आहत था.
इटावा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां के सराय मिट्ठे निवासी एक शख्स ने बेटे जन्मदिन पर पत्नी के मायके से वापस नहीं आने पर आहत होकर खुद की जान दे दी. दरअसल, 32 वर्षीय रजनीकांत का अपनी पत्नी गीता के साथ कई दिनों से विवाद चल रहा था. नाराज होकर पत्नी गीता पति और बच्चों को छोड़ तीन दिन पहले मायके चली गई थी.
पत्नी के मायके जाने से तनाव में था मृतक
मृतक के पिता राम प्रकाश के मुताबिक आपस में झगड़े के चलते पत्नी के मायके जाने से उनका बेटा काफी तनाव में था. शनिवार को उनके पोते का जन्मदिन था. बेटे ने पत्नी को कॉल कर वापस घर आने की बेहद मिन्नतें कीं. लेकिन वह घर नहीं आई. इससे पोता थोड़ा दुखी देखा. इससे बेटा बेहद आहत था. जन्मदिन मनाने के बाद वह अपने कमरे में सोने गया और रात में ही खुद की जान दे दी.
सुबह फंदे से झूलता मिला मृतक का शव
पिता राम प्रकाश ने आगे बताया कि सुबह जब उसने बेटे के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से बंद मिला. काफी कोशिश के बाद भी दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो कुछ गड़बड़ होने की आंशका हुई. पड़ोसियों को बुलाया. फिर खिड़की के अंदर झांका तो बेटे का शव फंदे से लटका मिला. बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
पुलिस ने क्या कहा?
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर मृतक का शव नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. र थानाध्यक्ष विपिन कुमार मलिक अब तक हुई जांच में घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. परिवार के सभी लोगों का बयान दर्ज करा लिया गया है. घटना के बाद से मृतक की मां और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
