फेक पार्किंग, वसूली की फर्जी रसीद… मुरादाबाद में नगर निगम की नाक के नीचे ट्रक चालकों से ऐसे हो रही थी लूट

मुरादाबाद में एक फर्जी पार्किंग स्कैम चल रहा था. ट्रक चालकों से अवैध पार्किंग के नाम पर 300 से 500 रुपये वसूले जा रहे थे. इसके लिए उन्हें फर्जी रसीद भी दी जाती थी. इस मामले पर अब नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.

मुरादाबाद में पार्किंग स्कैम Image Credit:

मुरादाबाद के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में नगर निगम के नाम पर एक फर्जी पार्किंग चल रही थी. यहां ट्रकों की पार्किंग कराकर उनसे सैंकड़ों रुपये वसूला जा रहा था. इसके अलावा नगर निगम की फर्जी रसीद भी थमाई जा रही थी. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की.

ट्रक चालकों से वसूले जाते थे 300 से 500 रुपये

आईजीआरएस पोर्टल के बाद जब नगर निगम सक्रिय हुई तो पार्किंग संचालक मौके से भाग गए. पुलिस ने वहां मौजूद ट्रकों की चाबियां कब्जे में ले लीं. इस दौरान ट्रक चालकों ने बताया कि उनसे प्रति ट्रक से 300 से 500 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जा रहा था. इसके बदले उन्हें रसीद भी दी जाती थी.

अवैध भूमि पर संचालित थी पार्किंग

जांच टीम ने पाया कि पार्किंग बिना निगम की अनुमति निजी भूमि पर चलाई जा रही थी. यहां से रसीद बुक सहित कई दस्तावेज जब्त किए गए. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, यह पार्किंग लंबे समय से अवैध रूप से संचालित थी और नियमित रूप से ट्रक चालकों से धन उगाही की जा रही थी. किसी ट्रक चालक से 300 तो किसी से 500 की वसूली की जाती थी. इस दौरान आईजीआरएस पोर्टल पर इसको लेकर शिकायत भी की गई, जिसके बाद नगर निगम की टीम सक्रिय हुई है.

नगर निगम ने शिकायत दर्ज कराई

कार्रवाई के दौरान टीम ने 56 ट्रकों में से 36 की चाबियां जब्त कर निगम कार्यालय में जमा कराई. जब संबंधित संचालकों से अनुमति पत्र मांगा गया तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद नगर निगम ने मझोला थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण की जांच चल रही है और सत्यापित जानकारी मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.