दर्दनाक: मां की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई कानपुर में 14 साल की किशोरी, फांसी लगाकर दे दी जान

परी की मां का निधन मात्र तीन-चार महीने पहले हो गया था. मां की मौत का सदमा परी सहन नहीं कर पाई और वह लगातार उदास रहने लगी थी. ऐसे में मंगलवार यानी 04 नवंबर को उसने फांसी लगाकर खुद की जान दे दी.

मां की मौत के सदमे में नाबालिग बेटी ने दे दी जान ( प्रतीकात्मक तस्वीर) Image Credit:

कानपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां के रानी घाट में एक नाबालिग लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम परी गौतम था, जो मात्र 14 वर्ष की थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मंगलवार यानी 5 नवंबर की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि मृतका के पिता राजकमल गौतम उर्फ सोनू सुबह ड्यूटी पर चले गए थे, जबकि बड़ा भाई सम्राट गौतम स्कूल गया हुआ था. घर में अकेली रह गई परी ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. स्कूल से लौटते ही भाई सम्राट ने बहन को फंदे पर लटकता देखा तो चीख पुकार मच गई. पड़ोसियों ने तुरंत सूचना दी, जिसके बाद पिता राजकमल मौके पर पहुंचे. बेटी की लाश देखकर वे बेसुध होकर फूट-फूटकर रोने लगे. परिवार का माहौल गमगीन हो गया.

अकेलापन महसूस करती थी परी

परिजनों और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, परी की मां का निधन मात्र तीन-चार महीने पहले हो गया था. मां की मौत का सदमा परी सहन नहीं कर पाई और वह लगातार उदास रहने लगी थी. घर में पिता और भाई के अलावा कोई नहीं था. पड़ोसियों का कहना है कि परी शांत स्वभाव की लड़की थी, लेकिन मां की अनुपस्थिति में वह अकेलापन महसूस करती थी. हालांकि आत्महत्या के पीछे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे पुलिस अन्य संभावित कारणों की भी पड़ताल कर रही है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है जहां पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिवार के बयान दर्ज करने के बाद ही स्पष्ट तथ्य सामने आएंगे.