आवारा कुत्तों की संख्या को कम करने के लिए अब होंगे तीन एबीसी सेंटर, यूपी के इस जिले में 2 Cr रुपये से किया जा रहा तैयार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुत्तों की बढ़ती संख्या को कंट्रोल करने के लिए एक और एबीसी सेंटर 2.43 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. ये इस जिले का तीसरा एबीसी सेंटर होगा और यूपी का पहला ऐसा जिला होगा, जहां तीन एबीसी सेंटर की सुविधा है.

स्ट्रीट डॉग (फाइल फोटो) Image Credit: ट्विटर

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे कंट्रोल में लाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. यहां पर शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को देखते हुए सिद्धार्थ विहार (विजयनगर जोन) में तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) सेंटर बनाया जा रहा है. जिससे गाजियाबाद में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी. सड़कों पर भटकने वाले आवारा कुत्तों को पकड़कर यहीं रखा जाएगा. इसके साथ ही इनकी संख्या को कंट्रोल करने के लिए इस सेंटर में हर दिन 100-125 कुत्तों की नसबंदी की जाएगी.यहां पर इस सेंटर के बनने से गाजियाबाद में 3 एबीसी सेंटर हो जाएंगे.

2.43 करोड़ का बनाया जा रहा है एबीसी सेंटर

गाजियाबाद में ये एबीसी सेंटर 2.43 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. यहां पर कुत्तों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा. गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश का पहला ज़िला होगा जहां तीन-तीन ABC सेंटर कुत्तों की संख्या को कम करने के लिए काम करेंगे. इस एबीसी सेंटर का मकसद है सड़कों पर आवारा कुत्तों की संख्या को कम करना और इंसानों के साथ-साथ जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना. यह पहल शहर को और सुरक्षित बनाने की दिशा में शुरू की गई है.

गाजियाबाद में कुत्ते ने लिफ्ट में काटा

गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को एक अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसमें मंगलवार को एक ऊंची इमारत की लिफ्ट में एक कुत्ते ने घरेलू सहायक को काट लिया और उस पर हमला कर दिया. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि कुत्ते को बुधवार को उनकी टीम ने उठाया और पशु जन्म नियंत्रण केंद्र यानी एबीसी भेज दिया. एबीसी में कुत्तों को दूसरी बीमारियां न होने के लिए कई तरह के टीके भी लगाए जाते हैं.

इंदिरापुरम थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 291 (पशुओं के प्रति लापरवाही) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इंदिरापुरम इलाके के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आम्रपाली विलेज हाई-राइज़ के आरडब्ल्यूए की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. घरेलू सहायिका लिफ्ट के बाहर थी, तभी एक कुत्ते ने उस पर हमला किया और उसे काट लिया.