5 साल तक शारीरिक संबंध, दिया था बहू का दर्जा… क्रिकेटर यश दयाल पर क्या-क्या आरोप लगा?
आरसीबी के क्रिकेटर यश दयाल पर उनकी गर्लफ्रेंड ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि यश ने शादी का झांसा देकर 5 साल तक उनका यौन शोषण किया. आरोपी ने उसे अपने परिवार से भी मिलाया, लेकिन वादा तोड़ दिया. पीड़िता ने गाजियाबाद में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का जिक्र करते हुए संबंधित सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं.

आईपीएल चैंपियन और आरसीबी के तेज गेंदबाज क्रिकेटर यश दयाल पर उनकी गर्लफ्रेंड ने शादी का झांसा देकर 5 साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. कहा कि क्रिकेटर ने उसे अपने परिवार से भी मिलाया था. उस समय उसके परिवार ने उसे बहू का दर्जा दिया, लेकिन अब क्रिकेटर अपने वादे से मुकर गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाली गर्लफ्रेंड ने इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पीड़िता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि आरोपी क्रिकेटर के अवैध संबंध कई अन्य लड़कियों से भी हैं. उसने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया. कई बार उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई और फिर माफी मांगकर उसे बहला दिया गया. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने एक साजिश के तहत उसे आर्थिक और मानसिक तौर पर उसे आश्रित बना दिया. इसकी वजह से वह लंबे समय तक डिप्रेशन में भी रही थी. कई बार वह सुसाइड की भी कोशिश कर चुकी है.
21 जून को सीएम योगी से की थी शिकायत
उसने पुलिस को बताया कि बड़ी मुश्किल से इलाज कराकर वह सामान्य जीवन जीने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस मानसिक पीड़ा से वह बाहर नहीं आ पा रही. पीड़िता के मुताबिक आरोपी क्रिकेटर के घर वाले लगातार उसे झांसा देते रहे कि उसके चाहे जिससे संबंध हों, इस घर में उसका ही ब्याह होगा. पीड़िता ने 21 जून को सीएम योगी से मामले की शिकायत की थी. इसके बाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने आरोपी क्रिकेटर के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पीड़िता ने सौंपे कई वीडियो व स्क्रीनशॉट
इंदिरापुरम पुलिस के मुताबिक पीड़िता का मेडिकल और मजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद बयान कराया गया है. पीड़िता ने बताया कि साल 2019 में वह सोशल मीडिया के जरिए यश दयाल के संपर्क में आई थी. सोशल मीडिया पर चैटिंग करते करते उसे यश से प्यार हो गया और दोनों शादी के सपने देखने लगे. इस दौरान आरोपी ने उसे अलग अलग स्थानों पर बुलाकर रेप किया. यहां तक कि बेंगलुरू में भी उसे काफी समय तक अपने साथ रखा था. पीड़िता ने पुलिस को कई चैट, स्क्रीनशॉट और वीडियो कॉल्स के रिकॉर्ड सौंपे हैं.



