खाना बनाने को लेकर हुआ बवाल, पत्नी ने गुस्से में दांतों से काट डाली पति की पूरी जीभ
गाजियाबाद के संजयपुरी इलाके के रहने वाले विपिन और उनकी पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. फिर विवाद शांत भी हो गया. लेकिन अचानक फिर दोनों लड़ बैठे. इससे गुस्साई पत्नी ने दांतो से विपिन की जीभ काट दी.
गाजियाबाद के संजयपुरी से एक बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने अपने दातों से अपने पति की जीभ काट दी. जीभ कटते ही विपिन लहूलुहान हो गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, युवक का इलाज जारी है. इस मामले को लेकर पुलिस को अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है.
साल भर पहले विपिन की हुई थी शादी
पूरा मामला मोदीनगर क्षेत्र के गांव संजयपुरी का है. यहां रहने वाले विपिन की शादी 1 साल पहले मेरठ निवासी ईशा से हुई थी. जानकारी के मुताबिक दोनों का खाना बनाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. फिर विवाद शांत हो गया. लेकिन अचानक दोनों के बीच फिर विवाद शुरू हो गया. इस दौरान पत्नी ईशा ने दांतो से विपिन की जीभ काट दी. जीभ कटते ही विपिन लहूलुहान हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक और वीडियो हो रहा वायरल
हालांकि, इस मामले से जुड़ा एक और विडियो सामने आ रहा है. इस वीडियो में लड़की और लड़के के घर वाले आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं. बेटी के परिजन उसका पक्ष ले रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच मारपीट और गहमागहमी का वीडियो रिकॉर्ड कर किसी ने वायरल कर दिया है.
एसीपी ने क्या बताया
एसीपी ने बतायाघटना की जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है. खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था और रात में विवाद इतना बढ़ा की पत्नी ने अपनी पति की जीभ अपने दांतों से काट दी. पुलिस अपनी तरफ से मामले की जांच कर रही है.
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई-पुलिस
पुलिस इस मामले में शिकायत का इंतजार कर रही है. वैसे भी ये ताज्जुब की बात है कि इतना बड़ा मामला होने और युवक की हालत गंभीर होने की स्थिति में भी अब तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि उन्हें इस घटना की कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.