तुम क्या समझे मैं डर जाऊंगी… गाय काटने की बात करने वाली लड़की ने फिर बनाया Video
गाय पर विवादित टिप्पणी करने वाली मुस्लिम लड़की फिर से सुर्खियों में है. उसने एक नया वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियों में भी उसने भड़काऊ और उत्तेजक बयान दिए हैं. अब स्थानीय लोग युवती पर पुलिस की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
गाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र में गाय काटकर खाने के कथित बयान पर वायरल हुई युवती का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भी युवती ने अपने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है और लोगों को उकसाने वाला बयान दिया है. स्थानीय लोगों ने इस वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और मांग की है कि पुलिस तुरंत कार्रवाई करे.
नए वायरल वीडियो में क्या कह रही युवती?
इस वीडियो में युवती कहती नज़र आ रही है कि सभी मेरे भाइयों को सलाम, मैंने वो वीडियो काफिरों और अंध भक्तों के लिए बनाई थी. मुझे किसी से डर नहीं है, ना मैं भागी, ना जेल गई. दो-तीन हज़ार लोगों के सामने मुझे दो चांटे क्या लग गए, तुम क्या समझे मैं डर जाऊंगी? अली के चाहने वाले भागते नहीं हैं.
युवती का लहजा उत्तेजक और भड़काऊ
वीडियो में युवती ने कई जगह अभद्र भाषा का उपयोग किया है और सोशल मीडिया पर खुलेआम चुनौती दी है. इस वीडियो में युवती का लहजा उत्तेजक और भड़काऊ बताया जा रहा है, जो सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा सकता है. फिलहाल, गाज़ियाबाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.लेकिन वीडियो की सामग्री को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह समाज में अशांति फैलाने वाला है.वीडियो है जिसपर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए.
पहले भी दे चुकी है विवादित बयान
बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के तुलसी निकेतन इलाके मुस्लिम समुदाय की एक युवती ने दिल्ली में सोशल मीडिया पर देश के गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इतना ही नहीं उसने कहा था कि वह गाय काटकर खाएगी. इसके बाद भड़के हिंदू रक्षा दल के लोगों ने युवती की पिटाई कर दी थी.
