‘कमिश्नर साहब 5 लाख रुपये दीजिए’, जलभराव से मर्सिडीज हुई खराब तो व्यापारी ने भेजा लीगल नोटिस
गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक कारोबारी अमित किशोर ने नगर आयुक्त को इसलिए लीगल नोटिस भेजकर 5 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति की मांग की क्योंकि उसकी मर्सिडीज कार को जलभराव के चलते नुकसान पहुंचा. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी शख्स ने खराब व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराते हुए लीगल नोटिस भेजकर खामियाजे की मांग की हो.

गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक कारोबारी ने नगर निगम के खिलाफ लीगल नोटिस भेजकर 5 लाख रुपए के हर्जाने की मांग की है. कारोबारी अमित किशोर की मर्सिडीज कार जलभराव के चलते एक सड़क पर फंस गई. इससे उनकी कार को खासा नुकसान पहुंचा. कार को जब नोएडा के सर्विस सेंटर ले जाया गया तो उसकी मरम्मत में करीब 5 लाख रुपये का खर्च आया. तब जाकर मर्सिडीज चलने लायक हो पाई.
इसके लिए उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया और फिर जो उन्होंने किया उसकी खासा चर्चा हो रही है.
कारोबारी ने लगाए ये आरोप
अमित किशोर का कहना है कि इस नुकसान के लिए नगर निगम की लापरवाही जिम्मेदार है. उनका आरोप है कि समय पर नालियों की सफाई नहीं की गई, जिससे जलभराव हुआ और उनकी गाड़ी खराब हो गई. अमित ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए गाजियाबाद नगर आयुक्त को कानूनी नोटिस भेजा है और 5 लाख रुपये के हर्जाने की मांग की है.
उनका कहना है कि ये पहली बार नहीं है जब गाजियाबाद में जलभराव की वजह से लोगों को नुकसान हो रहा हो. लेकिन नगर निगम हर बार जिम्मेदारी से बचता आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि नालियों की सफाई में लापरवाही की वजह से ये स्थिति बनी है. अगर समय रहते सफाई का काम कर लिया जाता तो ये घटनाएं देखने को नहीं मिलतीं.
पहली बार लीगल नोटिस
यह मामला इसलिए भी खास है क्योंकि यह पहली बार है जब किसी आम नागरिक ने जलभराव जैसी समस्या के लिए सीधे तौर पर नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है और बाकायदा क्षतिपूर्ति की मांग की है. गाजियाबाद में हर साल बारिश के समय जलभराव आम समस्या रही है. सड़कों पर पानी भर जाता है और आम लोगों को भारी परेशानी होती है. लेकिन इस बार एक कारोबारी की कानूनी पहल ने नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
अब देखना ये है कि नगर निगम इस कानूनी नोटिस का क्या जवाब देता है और क्या कारोबारी के नुकसान की भरपाई नगर आयुक्त करेंगे. फिलहाल ये चर्चा का विषय बना हुआ है.



