गाजीपुर: गंगा नदी में एक साथ डूबी नहाने गईं 7 लड़कियां, 3 की मौत
गंगा नदी में नहाने गई एक साथ 7 लड़कियां डूब गईं. इनमें से 4 को एक युवक ने किसी तरह बचा लिया. 3 अन्य लड़कियां नदी में ही डूब गईं. स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक का शव बरामद कर लिया गया है.

गाजीपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. यहां गंगा नदी में नहाने गई 7 लड़कियां एक साथ ही डूबने लगी. इस दौरान एक युवक ने किसी तरह 4 लड़कियों को नदी से बाहर निकाल लिया. लेकिन 3 लड़कियां नदी में ही डूब गईं. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक शव बरामद किया जा चुका है. अभी भी दो शवों की तलाश की जा रही है. इस बीच एनडीआरएफ की टीम भी गंगा घाट पर पहुंच गई है. अन्य शवों की बरामदगी के लिए आगे की कार्रवाई जारी है.
नहाने के दौरान हुआ हादसा
सभी लड़कियां गाजीपुर अमवा गंगा घाट के पास के ही गांव की रहने वाली है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नहाने के दौरान दो लड़कियां डूबने लगीं. उन्हें बचाने के लिए बाकी लड़कियां भी नदी में उतर गईं. लेकिन वे सभी पानी में डूबने लगीं. किसी तरह एक युवक ने चार किशोरियों को गंगा से बाहर तो निकाल लिया लेकिन तीन किशोरियों को नहीं निकल पाया गया.
पुलिस ने क्या बताया
थाना प्रभारी के मुताबिक घाट के बगल में ही कहीं से बालू वगैरह निकाली गई थी. वहीं पर यह हादसा हुआ है. मौके पर मौजूद मल्लाहों ने तीन बच्चियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. वहीं, तीन तेज धारा में बह गईं. इनमें से 2 के शव बरामद हुए हैं. परिजनों से इनकी पहचान कराई जा रही है.
गांव में दुख का माहौल
फिलहाल, इस घटना के बाद पूरे इलाके में दुख का माहौल है. पुलिस प्रशासन का कहना है बाकी दो लड़कियों के शवों की भी जल्द बरामदगी कर ली जाएगी. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची है, जो गोताखोरों की मदद से अन्य लड़कियों की शवों की बरामदगी की कोशिश कर रही है.