गाजीपुर: एसडीएम बनने का झांसा, अफेयर और दूसरी शादी का खुलासा… पुलिस ने शख्स पर किया केस दर्ज
गाजीपुर में शादी के नाम पर धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. युवती को शादी से पहले बताया गया कि उसका दूल्हा एसडीएम है. सरकारी अफसर से ब्याह की खुशी में परिवार ने दहेज की मांग भी पूरी कर दी, लेकिन कुछ ही समय बाद सच्चाई खुली तो होश उड़ गए. पति न तो एसडीएम था और न ही नौकरी में, बल्कि यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. इसी बीच उसका अफेयर और फिर दूसरी शादी का राज भी सामने आ गया.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शादी होने से पहले युवती को बताया गया कि उसका पति एसडीएम है. युवती खुश थी, लेकिन, अब सरकारी नौकरी की बात थी तो ससुरालवालों ने युवती के घरवालों से दहेज की मांग की. मायके वालों ने बेटी की खुशी और भविष्य की खुशियों को सोचकर एसडीएम के घरवालों के दहेज की मांग को भी पूरा किया. लेकिन, हैरानी तो तब हुई जब पता चला कि दामाद जी एसडीएम नहीं हैं. बल्कि वो अभी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. इसी दौरान उसका किसी दूसरी लड़की से अफेयर भी चलने लगा. हद तो तब हो गई जब उसने पहली पत्नी को रहते हुए दूसरी भी शादी कर ली.
एसडीएम बनने का झांसा
ये मामला शादियाबाद का है. यहां एक युवती की शादी 1996 में बहरियाबाद के वृंदावन गांव के रहने वाले कुंदन से हुई थी. जब वह शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची तब उसे पता चला कि उसका पति पीसीएस की परीक्षा पास कर एसडीएम बन चुका है. उसके बाद तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
लेकिन, यह खुशी कुछ ही दिन रही क्योंकि उसके बाद से ही परिवार के लोगों ने एसडीएम के रुतबे के मुताबिक, दहेज नहीं मिलने पर मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया. इसके बाद महिला के पिता ने भी बेटी के भविष्य को देखते हुए दहेज की मांग को पूरा किया.
लेकिन, कुछ दिनों के बाद पता चला कि उसका पति एसडीएम नहीं है बल्कि यूपीएससी के तैयारी कर रहा है. इसके बाद पति ने भी कहा कि कुछ नंबरों से उसका रुक गया था. लेकिन, वह तैयारी कर रहा है और अगले बार में वह जरूर बनेगा. इसको लेकर वह भी तैयारी करने में जुट गई.
इसके तहत वो मायके और ससुराल दोनों जगह रहा करती थी. इसी दौरान उसके पति का एक दूसरी युवती से अफेयर हो गया. उससे वह युवक ने शादी भी कर ली. लेकिन, इसके बारे में उसने किसी को नहीं बताया.
दूसरी पत्नी से शख्स के तीन बच्चे
इसकी जानकारी के बाद विवाहिता ने महिला प्रकोष्ठ में इसकी शिकायत की. शिकायत की नोटिस पर पति भी महिला प्रकोष्ठ में पहुंचा. दूसरी शादी नहीं करने के बारे में भी बताया. अपनी पत्नी मानते हुए घर ले जाने की सहमति जताई. लेकिन, उसे ससुराल नहीं ले गया और कई तरह के कारण बताते रहा इसी दौरान पता चला कि उसके पति की दूसरी पत्नी के तीन बच्चे भी हैं. इसके बाद जब वह अपने पति के घर गई तब उसे मारपीट कर घर से बाहर कर दिया गया.
वह अपने पिता के घर चली आई. इसके बाद उसने बहरियाबाद पुलिस को भी शिकायत की. लेकिन, इसको लेकर किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी. इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर शादियाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति कुंदन दूसरी पत्नी छाया के साथ ही सास ससुर सहित कुल 7 लोगों पर भारतीय न्याय संहीता की बीएनएस की धारा 85, 115(2), दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3 और 4 के तहत केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.



