2 बच्चे होने के बाद भी पति को दूसरी बीवी चाहिए; रोज करता है पिटाई, बहू ने खोले परिवार के काले राज
गाजीपुर में एक विवाहिता ने अपने पति पर दूसरी शादी करने के लिए पिटाई करने का आरोप लगाया है. विवाहिता के मुताबिक उसके पति के कई लड़कियों से संबंध है. वह रोजाना उसे मारता-पीटता है. इसमें उसका परिवार भी साथ देता है.
गाजीपुर के सदर कोतवाली के एक मोहल्ले की रहने वाली विवाहिता ने अपने पति सही चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा लिखवाया है. विवाहिता ने बताया कि वह 7 साल के बेटे और 3 साल की बेटी की मां है. इसके बावजूद उसका पति दूसरी शादी का ख्वाब देखता है. पूरा परिवार उसके मंसूबों का समर्थन करता है और मेरे साथ मार पिटाई करता है.
विवाहिता ने पुलिस को बताया है कि उसका पति और सास मारपीट कर घर से निकालने की भी कोशिश कर रहे हैं.इसके अलावा विवाहिता ने अपने पति पर दूसरी लड़कियों से संबंध रखने का आरोप भी लगाया है. उसने बताया कि इसके सबूत भी बकायदे उसके पास है.
सास, जेठानी जेठ ने मिलकर की विवाहिता की पिटाई
विवाहिता ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि 19 नवंबर को उसकी सास, जेठानी जेठ और परिवार के अन्य लोग उसके साथ मारपीट कर रहे थे. इसी मारपीट के दौरान उसका पति लखन श्रीवास्तव जो कहीं बाहर गया हुआ था घर पर पहुंचा. फिर पत्नी ने उससे बचाने की गुहार लगाई तो मदद करने की बजाय उल्टे ही वह गाली देने लगा. इसके बाद उसकी पिटाई भी की. इसके चलते विवाहिता को कई जगह गंभीर चोटें भी आईं.
पति पर लगाया कई लड़कियों से संबंध का आरोप
विवाहिता का कहना है कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता रहता है. उसका कई अन्य लड़कियों से भी संबंध है. वह किसी भी तरह उससे छुटकारा पाकर दूसरी शादी करना चाहता है, जबकि पति-पत्नी के संबंध से इसका एक 7 साल का बेटा और 3 साल की बेटी है. इतना ही नहीं उसकी सास और जेठानी भी आए दिन उसके पति को किसी न किसी मामले में उकसा कर उसकी पिटाई कराती रहती है.
सास भी बेटे की कराना चाहती है दूसरी शादी
विवाहिता की बात माने तो उसकी सास भी अपने पोता-पोती होने के बावजूद अपने बेटे की दूसरी शादी कराने की इच्छा रखती है. मारपीट की घटनाओं में भी वह सहयोग करती है. इन्हीं सब बातों से त्रस्त होकर विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को अपने पति सास, जेठ और जेठानी के खिलाफ शिकायत करते हुए प्रार्थना पत्र दिया. अब इस मामले पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धारा 85, 115 (2), 352 और 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.