ग्रेटर नोएडा: मिगसन ट्विंस सोसाइटी में आत्महत्या, युवती ने 16वीं मंजिल से लगाई छलांग
ग्रेटर नोएडा में एक युवती ने 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना की मिगसन ट्विन्स सोसाइटी की है. इस दर्दनाक घटना से सोसाइटी में हड़कंप मच गया. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है. युवती अपने दोस्तों के साथ रहती थी.
ग्रेटर नोएडा के मिगसन ट्विन्स सोसाइटी में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना घटी. एक युवती ने टावर की 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. अचानक हुई इस घटना से सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई. लोग मौके की ओर दौड़े लेकिन तब तक युवती ने अपना जम तोड़ दिया था. युवती के शव के आसपास खून बिखरा पड़ा था.
यह घटना ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मिगसन ट्विंस सोसाइटी में शाम की है. आनन-फानन में लोगों ने सूरजपुर कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
आत्महत्या से पहले किसी से फोन पर की बात
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवती प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रही थी. मिगसन ट्विंस सोसाइटी में वह अपने दोस्तों के साथ एक फ्लैट में रेंटर थी. बताया जा रहा है कि शाम के समय उसने किसी व्यक्ति को फोन किया और बातचीत के तुरंत बाद अचानक बालकनी की ओर गई और नीचे कूद गई. लोग कुछ समझ पाते तबतक वह छलांग लगा चुकी थी.
यह सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि साथ रहने वाले लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सूरजपुर कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ,जिससे आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
फ्लैट में रहने वाले दोस्तों से पूछताछ जारी
पुलिस सभी संभावित कारणों का पता लगाकर मामले की जांच कर रही है. युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही उसके फोन कॉल रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या की वजह सामने आ सके.