7 साल पहले शादी, अब बॉयफ्रेंड संग भागी दो बच्चों की मां; पुलिस ने पकड़ा तो बोली- अब यही मेरा पति

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक महिला ने सात साल की शादी और दो बच्चों के बाद अपने प्रेमी संग फरार हो गई. पुलिस ने जब महिला को ढूंढ निकाला, तो उसने अपने प्रेमी को ही अपना पति बताया. आश्चर्यजनक रूप से, पति ने भी अपनी पत्नी की प्रेमी से शादी करवा दी और बच्चों की कस्टडी ले ली है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवती की सात साल पहले शादी हुई थी. इसके बाद उसे दो बच्चे भी हुए, इनमें एक पांच साल का बेटा तो दूसरी तीन साल कीर बेटी है. सात साल पति के साथ रहने के बाद इस युवती को एक अन्य युवक से प्यार हो गया और एक दिन वह उसी युवक के साथ घर से भाग गई. पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने जब युवती को खोज निकाला तो उसने साफ-साफ कह दिया कि अब प्रेमी ही उसका पति है. उधर, पत्नी के तेवर देखकर उसके पति ने खुद उसकी शादी उसके प्रेमी से करा दी.

मामला गाजीपुर में खानपुर थाना क्षेत्र के संदल गांव का है. यहां रहने वाले अशोक बिंद ने बताया कि करीब सात साल पहले उसकी शादी बिंद पुरवा में रहने वाली लड़की रेखा बिंद के साथ हुई. इस शादी के बाद उसका परिवार खुशी खुशी रह रहा था. इस दौरान उसे दो बच्चे भी हुए. इस बीच उसकी पत्नी का गांव के ही एक युवक सागर बिंद से अवैध संबंध बन गया. करीब दो महीने पहले उसे जानकारी हुई तो उसने अपनी पत्नी को खूब समझाने की कोशिश भी की. लेकिन वह नहीं मानी. बल्कि उससे पीछा छुड़ाने के लिए वह बच्चों को छोड़कर 25 अगस्त को सागर के साथ फरार हो गई.

कहा- अब प्रेमी संग रहेगी

अशोक के मुताबिक उसने पत्नी की अपने स्तर पर खूब तलाश की, लेकिन जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला. इसके बाद उसके मायके वालों की मध्यस्थता में उससे बात की. पूछा कि अब वो क्या चाहती है. इसके जवाब में उसकी पत्नी साफ कह दिया कि अब उसका प्रेमी ही उसका पति है. यह सुनकर अशोक ने भी फैसला कर लिया कि वह अपनी पत्नी को जबरन घर में नहीं रखेगा. उसने खुद पहल करते हुए अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दिया और अपने दोनों बच्चों को लेकर घर लौट गया.

याद आ गया मेरठ का नीला ड्रम

पीड़ित पति ने बताया कि अभी हाल ही में मेरठ के नीले ड्रम कांड के बाद इंदौर के राजा रघुवंशी कांड की जानकारी उसे है. इतना जानने के बाद भी पत्नी को जबरन घर में रखना खुदकुशी जैसा होगा. क्या पता कि वह इस बार घर आए तो उसे भी किसी नीले ड्रम में पैक कर दे. कहा कि इसी डर की वजह से उसने लिखित तौर पर अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ शादी करने की सहमति दे दी है. इसी समझौते में यह भी लिखा है कि वह अपने प्रेमी के साथ अकेले जाएगी. जबकि दोनों बच्चों को वह खुद पाल पोस कर बड़ा करेगा.

Latest Stories

सिरफिरे युवक ने दौड़ाई रोडवेज बस, 5 KM तक अफरा-तफरी का मंजर, फिर खाई में जा गिरी

6 महीने की पैरोल, गाजियाबाद से बाहर जाने पर पाबंदी, 2 साल बाद जेल से बाहर आएंगे डीपी यादव के बेटे विकास

कानपुर का ये अनोखा ‘टाइम बैंक’, जहां रुपयों-पैसों से नहीं समय से होगा लेन-देन; ऐसे खुलवा सकते हैं खाता

मुस्लिम युवक के झांसे में युवती का धर्मांतरण, बेटे का भी कराया खतना; पति ने टोका तो कर दिया कांड

मेरठ में ऐसी कॉलोनी, जिसमें केवल मुस्लिमों को मिलेगा घर; मंत्री सोमेंद्र का आरोप- अतीक का सपना पूरा किया जा रहा

अटल जी की सहमति से मुलायम ने तोड़ी BSP! शिवपाल यादव का बड़ा खुलासा, बताया- कैसे बनी UP में सपा की सरकार