कांग्रेस की बैठक में अजय राय के सामने हंगामा! पूर्व ब्लॉक प्रमुख के साथ मारपीट, जिला अध्यक्ष समेत 6 पर FIR
गोरखपुर में कांग्रेस की समीक्षा बैठक में भारी हंगामा हुआ. पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी के साथ मारपीट की गई. इस मामले में जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी समेत 6 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. घटना के दौरान प्रदेश प्रमुख अजय राय और महासचिव अविनाश पांडे भी मौजूद थे.

गोरखपुर में रविवार को कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर हंगामा देखने मिला. इस दौरान कांग्रेस के उरुवा ब्लाक से पूर्व अध्यक्ष रहे सच्चिदानंद तिवारी के साथ मारपीट भी हुई. आरोप है कि उन्हें जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी के समर्थकों ने पीटा है. इस दौरान कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश प्रमुख अजय राय भी मौजूद थे.
कांग्रेस पार्टी की कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी के खिलाफ खूब नारे भी लगे. हंगामा बढ़ता देख कांग्रेस के पदाधिकारी मंच से उतरकर कमरे में चले गए. इसके बाद एक कमरे में ही समीक्षा बैठक की गई. पीड़ित सच्चिदानंद का आरोप है कि आज वह जिला अध्यक्ष की कार्य शैली के विरोध में ज्ञापन देने जा रहे थे. लेकिन उन्हें रास्ते में रोक कर मारपीट की गई.
विनोद पाण्डेय पर भी मारपीट करने का आरोप
दरअसल, कांग्रेस के उरुवा ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी को कांग्रेस ने 10 दिन पहले पार्टी से निकाल दिया था. उनका कहना है कि पिछले दिनों जिला कांग्रेस कार्यालय गोरखपुर पर मीटिंग के दौरान उनके साथ अभद्रता और मार-पीट की गई थी. इसमें विनोद पाण्डेय और काल-जय राम त्रिपाठी का हाथ था. इसके बाद कल शाम को उनको ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि जिसने उन्हें गालियां दी वह जिला कांग्रेस गोरखपुर का अनुशासन समिति का चेयरमैन बने हुए हैं. ऐसे में विनोद पाण्डेय के रहते अनुशासनात्मक कार्यवाही निष्पक्ष दिशा में हो पाएगी? आज सच्चिदानंद तिवारी इसी बाबत इस ज्ञापन को प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस महासचिव को सौंपने आए थे. लेकिन उनके साथ मारपीट की गई.
जिला अध्यक्ष समेत 6 कांग्रेस नेताओं पर FIR
सच्चिदानंद तिवारी का कहना है कि मारपीट में उन्हें और जयप्रकाश तिवारी घायल हुए हैं. पीड़ित सच्चिदानंद तिवारी ने गोरखपुर के रामगढ़ताल थाने में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी, विनोद पांडे, जय गोविंद, श्रीश उपाध्याय, उत्कर्ष पांडे और आलोक शुक्ला पर मुकदमा दर्ज कराया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से इस मामले में अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.



