बॉथरूम में CCTV, खुले में स्नान… गोरखपुर PAC कैंप में महिला कांस्टेबल का हंगामा, ये है वजह

गोरखपुर के पीएसी कैंप स्थित ट्रेनिंग सेंटर में व्यवस्था को लेकर यहां प्रशिक्षण ले रही महिला कांस्टेबल जमकर हंगामा किया. उनका आरोप हैं कि उन्हें ना तो पर्याप्त भोजन मिल रहा है और ना ही नहाने धोने के लिए पर्याप्त पानी. यही नहीं नहाने के लिए भी कोई ठोस इंतजाम नहीं है. आरोप लगाया कि बाथरूम में सीसीटीवी कैमरे तक लगाए गए हैं.

ट्रेनिंग सेंटर के बाहर हंगामा करती महिला कांस्टेबल

दो दिन पहले अविवाहित ट्रेनी पुलिसकर्मियों का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराकर चर्चा में आए गोरखपुर पीटीसी (पुलिस ट्रेनिंग सेंटर) में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. अब नया विवाद पीटीसी में अव्यवस्था को लेकर शुरू हुआ है. बुधवार की सुबह यहां ट्रेनिंग कर रहीं महिला ट्रेनी कांस्टेबल ने जमकर हंगामा काटा. पीएसी कैंप के बाहर निकलकर नारेबाजी की. इसके बाद मौके पर पहुंची वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर वापस कैंप में भेजा. अधिकारियों ने इनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का भरोसा दिया है.

ट्रेनी महिला सिपाहियों ने आरोप लगाया कि ना तो उन्हें नहाने के लिए पानी मिल रहा और ना ही खाने के लिए ठीक से खाना. यहां तक कि नहाने की व्यवस्था भी खुले में है. इस संबंध में जब अधिकारियों से शिकायत करो तो उल्टा खरी खोटी सुननी पड़ रही है. इन ट्रेनी सिपाहियों का आरोप है कि इस ट्रेनिंग सेंटर की क्षमता कुल 360 सिपाहियों के ट्रेनिंग की है, लेकिन 600 महिला सिपाहियों को रखा गया है. इन समस्याओं को लेकर बुधवार की सुबह रोते बिलखते सभी 600 ट्रेनी सिपाही पीएसी कैंप से बाहर निकल गई और आकर रोड पर बैठ गई.

अधिकारियों के आश्वासन पर शांत हुई महिला सिपाही

ट्रेनी महिला सिपाहियों ने आरोप लगाया कि जब गोरखपुर के पीएससी बिछिया में जगह ही नहीं था तो उन्हें यहां क्यों भेजा गया. यही नहीं बॉथरूम की गैलरी में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. बवाल की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे पीएसी कमांडेंट आनंद कुमार और सीओ दीपांशी राठौर ने इन सभी को समझा बुझाकर वापस कैंप में लौटाया. अधिकारियों ने भरोसा दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. महिला सिपाहियों की शिकायत पर कैंप के पीटीआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

21 जुलाई से हो रही ट्रेनिंग

गोरखपुर के बिछिया स्थित पीएसी कैंप में 21 जुलाई से महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग चल रही है. ट्रेनिंग शुरू होने के तीन दिन के अंदर ही दूसरी बार इस कैंप में बवाल भड़का है. ऐसे हालात में ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. फिलहाल पीएसी कमांडेंट आनंद कुमार और को दीपांशी राठौर के मौके पर पहुंचकर समझाने पर सभी रिक्रूट महिला सिपाही सेंटर में चली गई हैं.