
पंखुड़ी त्रिपाठी ने मदद लेने से किया इनकार तो चिढ़ गए अखिलेश यादव
गोरखपुर की पंखुड़ी त्रिपाठी को लेकर यूपी की सियासत गर्मा गई है. दरअसल, पंखुड़ी ने फीस माफी को लेकर बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई थी. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी फीस माफ नहीं हुई थी. इस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर ना सिर्फ तंज कसा बल्कि पंखुड़ी की पढ़ाई के लिए मदद करने का वादा भी किया था, लेकिन पंखुड़ी से अखिलेश यादव से मदद लेने से इनकार कर दिया है. इसके बाद मामला और गरमा गया है. हालांकि सीएम योगी के आदेश के बाद पंखुड़ी त्रिपाठी का एडमिशन हो गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि बच्ची के परिवार के चेहरों पर सत्ता का डर साफ दिखाई दे रहा है.
More Videos

40 मिनट में 67 किलोमीटर… लखनऊ और कानपुर के बीच नमो रैपिड रेल कॉरिडोर को मिली NoC

IGI नहीं गाजियाबाद से मिलेगी इन शहरों की सीधी फ्लाइट्स; जानें रूट और किराया

मुसीबत बन गई थी अवैध पार्किंग, अब दिल्ली के कनॉट प्लेस को मात दे रहा ये चौराहा; ये कैसे हुआ
