सुहाग की सेज पर इंतजार करती रही दुल्हन, पूरी रात जेठानी के आगोश में था दूल्हा; फिर जो हुआ…

गोरखपुर में एक दुल्हन के साथ चौंकाने वाली घटना हुई है. शादी की रात वह अपने पति का सुहाग की सेज पर इंतजार करती रह गई. जबकि उसका पति अपनी भाभी (जेठानी) के कमरे में मिला. यह सिलसिला कई रातों तक चला. विरोध करने पर दूल्हे और जेठानी ने दुल्हन को पीटा और घर से निकाल दिया. पीड़िता ने बेलीपार थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पति और भाभी के खिलाफ अवैध संबंध व उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां बड़े धूमधाम से एक युवक की शादी हुई. दुल्हन को विदा कराकर वह घर आया. इसके बाद दुल्हन बनी युवती पूरी रात बड़े अरमानों के साथ सुहाग की सेज पर दूल्हे राजा का इस्तेमाल करती रही, लेकिन वो नहीं आया. सुबह दुल्हन अपने कमरे से बाहर आई तो देखा कि उसका दूल्हा तो आंख मलते हुए जेठानी के कमरे से बाहर आ रहा है. यह देखकर दुल्हन के तो होश ही उड़ गए.

उस दिन तो वह चुप रह गई, लेकिन अगली रात का हर रात वही घटनाक्रम दोहराया जाता. वह अपने कमरे में इंतजार करती कि दूल्हे राजा आएंगे और अपना प्यार लुटाएंगे. लेकिन अगले दिन पता चलता कि उसके दूल्हे राजा तो भाभी के ही कमरे में पड़े हैं. रोज-रोज का यह नाटक देखकर उसने विरोध किया तो दूल्हे और उसकी भाभी ने दुल्हन की ना केवल बुरी तरह पिटाई कर दी, बल्कि धक्के मारकर उसे घर से बाहर भी निकाल दिया.

थाने पहुंची पीड़िता

पीड़िता ने मामले को सुलझाने के लिए खूब प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता मिलते ना देखकर उसने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया और आरोपी दूल्हे के साथ ही उसकी भाभी के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी दूल्हे के खिलाफ अपनी भाभी से अवैध संबंध रखने और दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने की धाराओं में केस दर्ज किया है.

यह है मामला

पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसका निकाह 13 जुलाई 2025 को बांसगांव थाना क्षेत्र के युवक के साथ हुआ था. उसका शौहर अहमदाबाद में एक निजी कंपनी में कार्यरत है. निकाह के अगले दिन ही वह विदा होकर अहमदाबाद चली गई, जहां दावते-वलीमा हुआ. ससुराल पहुंचने के बाद सुहागरात में वह पूरी रात पति का इंतजार करती रही लेकिन शौहर कमरे में नहीं आया. सुबह देखा कि वह जेठानी के कमरे से निकल रहा था. बेलीपार थाना प्रभारी विशाल कुमार सिंह के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है.