UP में कैंपस खोलेगी वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, नोएडा अथॉरिटी ने लीज पर दी जमीन; शुरू होंगे ये कोर्स
वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी अब ग्रेटर नोएडा में अपना कैंपस खोलेगी, जिससे उत्तर प्रदेश वैश्विक उच्च शिक्षा केंद्र बनेगा. यूपी सरकार और यूनिवर्सिटी के बीच MoU साइन हुआ है, जिसके तहत 40,000 वर्ग फुट जमीन लीज पर दी गई है. यह कैंपस सस्टेनेबिलिटी, AI, डेटा साइंस जैसे कोर्स ऑफर करेगा, जिससे युवाओं, खासकर लड़कियों के लिए नए अवसर खुलेंगे.
उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला हुआ है. इस फैसले के तहत ग्रेटर नोएडा में वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी अपना कैंपस खोलने जा रही है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और यूनिवर्सिटी के बीच आधिकारिक साझेदारी हो गई है. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और यूनिवर्सिटी के बीच मंगलवार को नई दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान MOU पर हस्ताक्षर किए गए. इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और हायर एजुकेशन सेक्टर के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
इस एमओयू को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उस महत्वाकांक्षी नीति के तहत साइन किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश को ग्लोबल हायर एजुकेशन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की बात कही गई है. इस नीति के तहत वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी का पहला कैंपस उत्तर प्रदेश में खुलने जा रहा है. इसके लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने करीब 40,000 वर्ग फुट जमीन यूनिवर्सिटी को देने का फैसला किया है. यह जानकारी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एनजी रवि कुमार ने दी.
कैंपस में शुरू होंगे ये कोर्स
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एनजी रविकुमार के मुताबिक ग्रेटर नोएडा को शिक्षा एवं नया वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में यह फैसला एक मील का पत्थर है. इस कैंपस को स्थापित में यूनिवर्सिटी को पूरा सहयोग दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह कैंपस सस्टेनेबिलिटी, वॉटर मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और बिजनेस इनोवेशन जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा. पहले चरण में बिजनेस एनालिटिक्स, मार्केटिंग, डेटा साइंस, सस्टेनेबल वॉटर फ्यूचर्स, एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी के कोर्स शुरू किए जाएंगे.
कैंपस में ये कोर्स भी होंगे
सीईओ एनजी रविकुमार ने बताया कि इस कैंपस में इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप, सप्लाई चेन मैनेजमेंट आदि कोर्स भी होंगे. हालांकि इन्हें दूसरे चरण में शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह कैंपस युवाओं विशेषकर लड़कियों के लिए नए अवसर खोलने वाला होगा. इस मौके पर सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा की एक प्रमुख सिडनी यूनिवर्सिटी का यूपी आना राज्य के प्रति दुनिया के भरोसे को दर्शाता है.
