पति की हत्या कर 6 फीट नीचे दफनाया, पत्नी ने रची बॉयफ्रेंड संग खौफनाक साजिश
गुरुग्राम में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके चाचा की मदद से अपने पति की हत्या कर दी और शव को छह फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया. इस हत्या की साजिश उसने यूट्यूब से की थी. पत्नी ने पति की हत्या छिपाने के लिए पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और फिर प्रेमी पर रेप का झूठा आरोप लगाया. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गुरुग्राम में एक पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. फिर से 6 फिट गहरे गड्ढे में दफना दिया. महिला ने पति के हत्या की साजिश और उसे अनजाम देने के लिए यूट्यूब का सहारा लिया. उन दोनों की हत्या की इस साजिश में बॉयफ्रेंड के चाचा ने भी मदद की. चाचा ने बकायदा इतना गहरा गड्ढा खोदा कि महिला के पति को दफनाया जा सके. अब पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है और इस मामले में चाचा सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव को बरामद किया है.
बॉयफ्रेंड पर लगाया झूठा आरोप
महिला ने पति की हत्या की मामले से बचने और पुलिस के शक की नजर से बचने के लिए बॉयफ्रेंड पर रेप का आरोप भी लगा दिया. उसने ये आरोप पति की हत्या के चार दिन बाद लगाया. लेकिन, पुलिक को दाल में कुछ काला लगा तो उन्होंने दूसरे एंगल से इस मामले की जांच की. इस मामले में हत्या में शामिल 4 आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं.
बेटी ने देखा था गंदा वीडियो
पति के हत्या की वजह एक अश्लील वीडियो था. महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक अश्लील वीडियो बनाया था. उस वीडियो को महिला की बेटी ने देख लिया और इसके बारे में अपने पिता को बता दिया. इसी के बाद महिला ने पति के हत्या की साजिश रची और पति को मारकर दफना दिया.
झूठी दर्ज कराई एफआईआर
पुलिस से बचने के लिए महिला ने पुलिस थाने में 2 झूठी एफआईआर दर्ज कराई. पहली रिपोर्ट में उसने बताया कि पति गुमशुदा हैं उनकी तलाश की जानी चाहिए. दूसरी रिपोर्ट में उसने बॉयफ्रेंड पर रेप का आरोप लगाया. लेकिन, महिला की एक न चली और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.



