नोएडा में खोड़ा के पास कार में मिली दो लाशें, दम घुटने से मौत होने की आशंका
नोएडा के सेक्टर-62 के पास रोड पर एक कार में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है. यह घटना कॉर्लस हूपर स्कूल के सामने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोलॉजी के पास की है. दोनों की दम घुटने के कारण मौते होने की आशंका हैं. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नोएडा के खोड़ा इलाके के पास रोड पर सोमवार को एक कार में दो शव मिले है. यह घटना कॉर्लस हूपर स्कूल के सामने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोलॉजी के पास की है. सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है. शुरुआती जांचत के मुताबिक दोनों की दम घुटने के कारण मौते होने की आशंका हैं. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस घटना से खोड़ा इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग घटनास्थल पर भाड़ी संख्या में मौजूद हैं. हालांकि, पुलिस की तैनाती से शांति व्यवस्था कायम है. पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब 13:30 बजे खोड़ा इलाके में सेक्टर-62 के पास एक कार के अंदर दो शव होने की सूचना मिली. कार का नंबर UP14 MT8207 है. बताया जा रहा है कि दोनों एसी ऑन करके सो गए थे. पुलिस जांच में जुटी है.
शीशे तोड़ कर बाहर निकाला गया शव
पुलिस की ओर से पंचायत नामा की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. मृतकों की पहचान सचिन पिता रामगोपाल शर्मा और लक्ष्मी शंकर पुत्र तुकी राम के रुप में हुई है. ये दोनों गाजियाबाद स्थित प्रेम विहार खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले थे. सचिन की उम्र करीब 27 जबकि लक्ष्मी शंकर 50 साल के थे. दोनों के शव को कार के शीशे तोड़ कर बाहर निकाला गया था.
दोनों टैक्सी चलाने का काम करते थे
बताया जा रहा है कि दोनों एसी ऑन करके सो गए थे. जिससे सांस लेने में दिक्कत होने पर दम घुटने से मौत हो गई. क्योंकि, शव निकालते समय कार का एसी ऑन था. हालांकि, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा. परिजनों के मुताबिक, दोनों का घर गाजियााद में आसपास है, और ये टैक्सी चलाने का काम करते थे.



