दीदी-जीजा के साथ समोसा खा रही थी युवती, अचानक ट्रक के सामने लगा दी छलांग
उत्तर प्रदेश के हरदोई में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर रूह कंपा देने वाली घटना हुई. एक 22 वर्षीय युवती ने चलती ट्रक के सामने छलांग लगा दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जिसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रयास माना जा रहा है, हालांकि कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से कटरा-बिल्हौर हाईवे पर एक ऐसी खबर आई है, जो रूह कंपा देने वाली है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी को झकझोर दिया है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक युवती अपने परिवार के साथ बैठी थी और अचानक उसने जानलेवा कदम उठा लिया.
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली दुर्घटना सोमवार शाम को कटरा-बिल्हौर हाईवे पर मल्लावां कस्बे के मल्लावां चौराहे पर हुई. माधौगंज थाने के शाहपुर वासुदेव गांव के किशनपाल की 22 वर्षीय बेटी शिवानी अपनी दीदी और जीजा के साथ सड़क किनारे समोसा खा रही थी.
ट्रक के सामने लगा दी छलांग
अचानक शिवानी सड़क की तरफ दौड़ी और ट्रक के सामने छलांग लगा दी. हालांकि, ट्रक सामान्य गति से गुजर रहा था, लेकिन शिवानी ट्रक के बीच में पहुंच गई और पिछले पहिये से कुचल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. ट्रक का पिछला हिस्सा युवती के ऊपर से गुजरा.
जांच में जुटी पुलिस
शिवानी की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे तुरंत लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि शिवानी अपने जीजा और दीदी के साथ बांगरमऊ में एक तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गई थी और वहीं से लौट रही थी. शिवानी को परिजन तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत बेहद गंभीर बताई. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटना के कारणों की जांच के लिए फिलहाल परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.
पुलिस इस दिल दहला देने वाली घटना के पीछे के कारणों की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, पहली नजर में ये आत्महत्या का प्रयास लग रहा है. लेकिन अभी तक शिवानी के इस कदम की ठोस वजह सामने नहीं आई है. परिवार वालों से संपर्क के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि क्या शिवानी किसी मानसिक तनाव, पारिवारिक विवाद, या किसी अन्य गंभीर समस्या से जूझ रही थी, जिसके चलते उसने अपने दीदी और जीजा की मौजूदगी में इतना खौफनाक फैसला लिया.
