‘मेरी नाक की कील बेच दी…’, पत्नी ने जब पूछा सवाल तो पति ने मारी गोली

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक पति ने पत्नी की नाक की कील बेच दी. जब वो शाम को घर लौटा तो महिला को पति की इस करतूत का पता चला. पति को शराब पीने की आदत थी. पत्नी ने जब कील बेचने पर गुस्सा जाहिर किया तो पति ने उसे गोली मार दी.

घायल पत्नी Image Credit:

आमतौर पर गहना महिलाओं को बहुत पसंद होता है. ऐसे में परिवार और तोहफों में मिलने की वजह से फैशन के साथ-साथ उससे उनका भावात्मक लगाव भी होता है. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गहना पत्नी की मुश्किलों की वजह बन गया. यहां पर पति ने पत्नी की नाक की सोने की कील बेच दी. पत्नी को पति का ये काम बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

ऐसे में उसने इसका विरोध किया. पति को गुस्सा आया तो उसने पत्नी के विरोध करने पर उसे गोली मार दी. गोली महिला के बाए पैर मे लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल, महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है.

पति के इस काम पर महिला को आया गुस्सा

पति का पत्नी को गोली से मारने का यह पूरा मामला मल्लावां के पुरानी चौकी का है. यहां की रहने वाली अफरोज जंहा पत्नी रहीश अंसारी ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है. बुधवार को घर में रखी उसकी नाक की कील को बेंच दिया. शाम को पति जब घर वापस आया तो महिला को कील बेचने की जानकारी हुई. इस पर पत्नी को बहुत गुस्सा आया और उसने पत्नी को खूब खरी-खरी सुनाई. महिला ने बताया कि इसी से नाराज होकर पति ने घर पर मौजूद तमंचे से उसको गोली मार दी.

गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. गोली मारने के बाद आरोपी पति मौके से भाग निकला. गोली चलने की आवाज सुनकर घरवाले और पड़ोसी मौके पर पहुंच गए. उन लोगों ने महिला को सीएचसी पर भर्ती कराया. जंहा से डा. दिब्यांशू चंद्र बाजपेई ने उसे मेडिकल कालेज हरदोई रेफर किया है. इस मामले में सीओ रवि प्रकाश सिंह का कहना है संबंधित आरोपी को हिरासत में लिया गया है और शस्त्र को भी बरामद कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.