बाथरूम में फोन, लड़कों के नहाने का वीडियो… IIT BHU के M-Tech छात्र पर लगा ये आरोप

आईआईटी बीएचयू के एमटेक के एक स्टूडेंट पर आरोप लगा है कि उसने चुपके से नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किए हैं. ये वीडियो बीएचयू में पढ़ने वाले स्टूडेंट् के ही हैं. आरोप है कि तीन फ्लोर पर कैमरे लगाकर बाथरूम में वीडियो रिकॉर्ड कर निजता का उल्लंघन किया गया है.

आईआईटी बीएचयू

आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने देर रात लंका थाने में हंगामा किया. हंगामे के पीछे की वजह है छात्रों के नहाने का वीडियो बनाया जाना. दरअसल, एमटेक कर रहे एक छात्र ने चुपके से नहाने का वीडियो बनाया है. उसने एक दो नहीं करीब 15 छात्रों का वीडियो बनाया है. इसकी विरोध में गुस्साए छात्रों ने कार्रवाई के लिए थाने में जाकर हंगामा किया. आईआईटी बीएचयू की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है.

थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक, उसमें बाथरूम में फोन रख कर लड़कों के नहाते हुए वीडियो बनाई गई है. लंका थाना प्रभारी ने सबूतों के मुताबिक, कार्रवाई की जा रही है. आईआईटी बीएचयू के प्रॉकटोरियल बोर्ड ने सभी के वीडियो जब्त कर लिए हैं. जिस छात्र ने इस तरह के वीडियो बनाए हैं उसके बारे में पता चल गया है. फिलहाल, इस मामले में जांच चल रही है.

तीन फ्लोर पर लगे थे कैमरे

आईआईटी बीएचयू के छात्रों के अलग-अलग ग्रुप्स में बात चल रही है. एक छात्र ने लिखा कि पीसी रे हॉस्टल में एक छात्र के मोबाइल फोन में लड़कों के नहाने के वीडियो मिले हैं. ये सारे वीडियो हॉस्टल के आठवें, नौवें और 10वें फ्लोर के कमरों के बाथरूम में कैमरे लगाकर रिकॉर्ड किए गए.फिलहाल, अभी तक केस लिखा नहीं लिखा गया है. आईआईटी बीएचयू की डिसिप्लिनरी एन्ड पनिशमेंट कमिटी के रुख पर ही मामले में आगे की कार्रवाई होनी है.

फिलहाल, सवाल ये उठाया जा रहा है कि छात्रों के इस तरह के वीडियोज बनाने के पीछे की वजह क्या है. एमटेक के छात्र ने ऐसा क्यों किया है. क्या उसकी इन ग्रुप के लड़कों के साथ पुरानी रंजिश है या फिर कोई और बात है. और उसने इन वीडियोज की रिकॉर्डिंग कैसे की है. क्या वो युवतियों के भी वीडियोज बनाया करता था? ये सभी सवाल खड़े हो रहे हैं. छात्रों की मांग है कि इस मामले में जांच की जानी चाहिए.