पिता ने फोन चलाने से मना किया तो बेटी ने उफनती नहर में लगा दी छलांग, तलाश जारी

यूपी के हरदोई में फोन चलाने से मना करने पर नाराज एक युवती ने खौफनाक कदम उठा लिया. वो उफनती नहर में कूद पड़ी जिससे बाद वो गहरे पानी में समा गई. गोताखोर उसे ढूढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. हांलाकि उसकी साइकिल नहर के किनारे से बरामद की गई है.

उफनती नदी में लगा दी छलांग

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शख्स ने अपनी बेटी से फोन छीन लिया, ये बात बेटी को इतनी नागवार गुजरी कि उसने इस बात से नाराज होकर उफनती शारदा नहर में छलांग लगा दी. नहर में कूदने से पहले उसने अपनी एक दोस्त को फोन पर सुसाइड करने की बात बताई. उसके पिता का कहना है कि 2 दिन पहले उन्होंने अपनी बेटी से उसका फोन वापस ले लिया था. जिससे नाराज होकर उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया. सूचना के बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश में जुटी हुई है.

फोन छीने जाने से थी नाराज

जानकारी के मुताबिक यह घटना यहीं के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सैदपुर पुल की है. सोमवार को यहीं के मोहल्ला नुमाइशपुरवा की रहने वाली इकरा अपने घर से दवा लेने के बहाने साइकिल से निकली थी. वह करीब 18 किलोमीटर दूर शारदा नहर के पुल पर पहुंची और फिर अपनी सहेली को फोन किया.

खड़ी मिली साइकिल

सहेली को किया कॉल

उसने सहेली से कहा कि वो खुदकुशी करने जा रही है और वह उसके जनाजे में शामिल होने के लिए आ जाये. इतना कहने के बाद उसने पुल से छलांग लगा दी. इधर जब ये बात घरवालों को पता चली तो उनके हाथ- पांव फूल गए. आनन- फानन में वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहां नहर के किनारे से लड़की की साइकिल को बरामद किया गया है. इधर गोताखोर युवती की तलाश में जुटे हैं लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

घरवालों ने ये कहा

युवती कंपटीशन की तैयारी के साथ- साथ फीजियोथेरैपी भी करती थी. इधर घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि आजकल ज्यादा फोन चलाने से कई बार बच्चे गलत रास्ते पर निकल पड़ते हैं. इसी के चलते उन्होंने उससे फोन ले लिया था. अगर उन्हें ये पता होता कि वो इतना खौफनाक कदम उठा लेगी तो वे ऐसा कभी नहीं करते.