PM आवास दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, LDA अफसर बनकर ठगे लाखों, FIR

LDA की बसंतकुंज योजना में पीएम आवास दिलाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने खुद को LDA अफसर बताकर 18 लोगों से मोटी रकम वसूली और फर्जी सर्टिफिकेट भी थमा दिए. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब ये लोग अपने घरों का कब्जा लेने प्राधिकरण के ऑफिस पहुंचे.

PM आवास दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा

LDA की बसंतकुंज योजना में पीएम आवास दिलाने के नाम पर लाखों रुपए के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. जालसाजों ने खुद को LDA का अफसर बताकर 18 लोगों से लाखों रुपये ऐंठ लिए. शातिरों ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास के आवंटन का जाली सर्टिफिकेट भी थमा दिया.

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब मकान का कब्जा न मिलने पर पीड़ितों ने एलडीए ऑफिस का रुख किया. इस मामले को लेकर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर गोमती नगर थाने में FIR के लिए तहरीर दी गई है.

खुद को बताया LDA का अफसर

पीएम आवास योजना के प्रभारी उप सचिव अतुल कृष्ण सिंह के मुताबिक उन्हें ये सूचना मिली कि अभिषेक, खालिद और राकेश यादव समेत 18 लोगों के साथ PM आवास दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गयी है. पीड़ितों के मुताबिक अनवर नाम के शख्स ने उन्हें मो0 तालिब से मिलवाया.

उन्हें बताया गया कि तालिब LDA के अफसर हैं और बसंतकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास दिला देंगे. इसके लिए उन लोगों से प्रति आवास 55,000 रूपये शुरुआत में जमा कराए गए.

पीड़ितों ने सुनाई आपबीती

इसके बाद उनसे कहा गया कि 1,10,000 की अगली किश्त देने पर उन्हें मकान का कब्जा दे दिया जाएगा, बाकी की बकाया किश्तों का एग्रीमेंट कर दिया जाएगा. पीड़ितों की मानें तो बहकावे में आकर उन्होंने UPI के जरिए कुल 9,90,000 रूपये जमा कर दिये. फिर 15 लोगों को प्रधानमंत्री आवास के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र दे दिए गए.

इसके बाद मकान की अगली किश्त के नाम पर प्रति व्यक्ति 1,10,000 की दर से कुल 16,50,000 रूपये और ऐंठ लिये गए. इसके बावजूद न तो एग्रीमेंट कराया गया और न ही मकान का कब्जा दिलाया गया.

आरोपियों के खिलाफ FIR

शिकायत मिलने पर जब जांच कराई गई तो पता चला कि मो0 तालिब नाम का कोई भी अफसर या कर्मचारी LDA में नहीं है. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट समेत सभी दस्तावेज भी फर्जी पाये गये. जिसके चलते गोमती नगर थाने में FIR दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गयी है.