मेरी मां मर गई, पिता ने छोड़ दिया… मासूम बच्ची ने जन चौपाल में कही ऐसी बात, भावुक हो गए DM-SP

जालौन की जन चौपाल में 8 वर्षीय राधिका ने अपनी मार्मिक कहानी सुनाई. कहा कि मां के निधन और पिता के छोड़ जाने के बावजूद भी वह पढ़ लिखकर अफसर बनना चाहती है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भावुक होकर राधिका की शिक्षा व जरूरतों की पूरी जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की. उसे सरकारी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया गया.

डीएम एसपी के साथ बैठी बच्ची Image Credit:

सर! मेरी मां मर गई, पापा छोड़कर चले गए. लेकिन में पढूंगी और बड़ा अफसर बनूंगी. जालौन में आयोजित जन चौपाल के मंच पर जब 8 वर्षीय मासूम बचची राधिका ने कांपती आवाज में कहा, पल भर में पूरा माहौल भावुक हो गया. कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण सबकी आंखें नम हो गईं. यह घटनाक्रम जालौन के विकासखंड रामपुरा की ग्राम पंचायत कंझारी का है. इसमें प्रशासन की संवेदनशीलता ने एक अनाथ बच्ची के भविष्य को नई दिशा दे दी है.

शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन ने जन चौपालों के माध्यम से पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में कंझारी गांव में जन चौपाल आयोजित की गई थी. इस दौरान राधिका मंच पर पहुंची और अपनी दर्दभरी कहानी अधिकारियों के सामने रखी. उसने बताया कि उसकी मां का देहांत हो चुका है और पिता ने उसे छोड़ दिया है. जिसके बाद से वह असहाय स्थिति में जीवन जी रही है. बावजूद इसके, उसकी आंखों में सपने हैं. वह पढ़-लिखकर बड़ी अफसर बनना चाहती है.

भावुक हुए डीएम-एसपी

राधिका की बात सुनकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार भावुक हो उठे. दोनों अधिकारियों ने तुरंत राधिका को मंच पर अपने पास बैठाया और उसे ढांढस बंधाया. डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने सार्वजनिक रूप से घोषणा किया कि राधिका की पढ़ाई और आवश्यक जरूरतों की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन उठाएगा. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक बच्ची नहीं, बल्कि जिले का भविष्य है. उसके सपनों को साकार करना प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है.

इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

डीएम ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को राधिका को बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ तत्काल दिलाने का निर्देश दिया. उन्होंने साफ किया कि उसे भविष्य का लक्ष्य हासिल करने में किसी भी तरह की आर्थिक बाधा नहीं आना चाहिए. इसके बाद डीएम और एसपी ने गांव का पैदल भ्रमण कर विभिन्न सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत परखी. आवास, पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना और स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यों का सत्यापन किया गया.