‘भैया और मुझसे गलती हुई है तो…’, रिंकू सिंह की बहन ने मांगी माफी, फिर किसे कहा अंधभक्त?
क्रिकेटर रिंकू सिंह की बहन नेहा सिंह ने अपने पोस्ट को लेकर माफी मांगी है, लेकिन PM मोदी और करणी सेना पर सवाल उठाकर नया विवाद छेड़ दिया है. करणी सेना ने इसे करोड़ों देशवासियों का अपमान बताते हुए नेहा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उधर, रिंकू सिंह के भाई सोनू सिंह ने अकाउंट हैक होने का दावा किया है.
क्रिकेटर रिंकू सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. इस पोस्ट पर करणी सेना ने एफआईआर दर्ज करा दिया. वहीं अब रिंकू सिंह की बहन नेहा सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही माफी मांगी. लिखा कि ‘यदि भैया और मुझसे गलती हुई है तो माफी मांगती हूं, लेकिन जब पीएम मोदी ने हनुमान जी को पतंग बनाकर उड़ाया तो इनके मुंह से क्यों बोल नहीं फूटा? क्योंकि ये अंधभक्त हैं ना’.
पुराना बवाल थमा नहीं कि, अब नेहा सिंह के इस पोस्ट पर नया बवाल शुरू हो गया है. नेहा सिंह ने अपने पोस्ट में रिंकू के पोस्ट का स्क्रीन शॉट लगाते हुए करणी सेना को आड़े हाथ लिया है. हालांकि इस पर भी करणी सेना ने आपत्ति की है. इसी के साथ नेहा सिंह को भी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं मामला तूल पकड़ते देख रिंकू के बड़े भाई सोनू सिंह ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का पोस्ट नेहा ने नहीं किया है, बल्कि जिस अकाउंट से यह पोस्ट किया गया है, वह फर्जी है.
रिंकू का हैक हुआ था अकाउंट
सोनू सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रिंकू का अकाउंट 2017–18 में हैक हुआ था. इस संबंध में उन्होंने मेटा और पुलिस में शिकायत दी थी. बावजूद इसके अकाउंट बंद नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि नेहा ने तीन महीने पहले अपने अकाउंट से एक वीडियो जारी करते हुए स्पष्ट किया था कि उसके नाम से किसी ने फर्जी आईडी बनाई है. ब्लू टिक वाली वह आईडी फेक है. इसी के साथ नेहा ने कहा था कि उस आईडी से किया गया कोई भी पोस्ट उसका नहीं है.
क्यों आया पीएम मोदी का जिक्र
नेहा सिंह ने अपनी पोस्ट में पीएम मोदी का नाम लेते हुए करणी सेना पर हमला किया है. दरअसल गुजरात में साबरमती रिवर फ्रंट आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2026 में पीएम मोदी जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ शामिल हुए थे. 12 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जो पतंग उड़ाई थी, उसपर हनुमानजी की तस्वीर लगी थी. इसी का जिक्र करते हुए नेहा सिंह ने कहा कि इन तस्वीरों और वीडियो पर करणी सेना ने क्यों आपत्ति की.
यहां से शुरू हुआ विवाद
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने कुछ दिन पहले अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में खुद रिंकू क्रिकेट के मैदान पर शॉट लगाते नजर आ रहे हैं. फिर थार गाड़ी में भगवान शिव, हनुमान, विष्णु और गणेश एआई अवतार में नजर आते हैं और सभी काला चश्मा लगाए हैं. इसमें हनुमान जी कार चलाते दिखाया गया है. वहीं बैकग्राउंड में अंग्रेजी गाने की आवाज आ रही है. इसी वीडियो का विरोध करते हुए करणी सेना ने रिंकू के खिलाफ अलीगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया था. बाद में रिंकू सिंह ने विवाद को देखते हुए इस वीडियो को डिलीट कर दिया था.
करणी सेना ने भी दिया जवाब
नेहा सिंह की पोस्ट पर करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सनातन धर्म के खिलाफ कोई काम नहीं किया. लेकिन रिंकू की बहन ने माफी मांगने की आड़ में पीएम एवं करोड़ों देशवासियों को अंधभक्त बता दिया है. उन्होंने कहा कि इनके सोशल मीडिया पोस्ट को देखने से ही इनकी सनातन विरोधी मानसिकता उजागर होती है. उन्होंने इस मामले में नेहा सिंह के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.